AGR dues case in SC : वोडाफोन AGR बकाया मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। AGR मामले में फिर से विचार संभव है। सॉलिसिटर जनरल ने कहा है कि परिस्थितियों में बड़ा बदलाव हुआ है। सॉलिसिटर जनरल ने ये भी कहा है VI के पास 20 करोड़ ग्राहक हैं। सरकार ने भी कंपनी में निवेश किया है। वोडाफोन-आइडिया (V1) मामले पर सरकार विचार को तैयार है। सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में AGR बकाए की पुनर्गणना नहीं करने का प्रस्ताव रखा है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने ये प्रस्ताव रखते हुए कहा है कि कोर्ट के सहमति से इसे लागू कर सकते हैं।
