Get App

Daily Voice: शेयर मार्केट को मिलेगा क्रिसमस गिफ्ट? गोल्ड पर फंड मैनेजर ने सुझाई यह स्ट्रैटेजी

Daily Voice: घरेलू स्टॉक मार्केट में अमेरिका के साथ कारोबारी सौदे को लेकर रौनक छाई हुई है। अब सवाल उठता है कि यह तेजी कब तक बनी रहेगी, और सौदा होने के बाद क्या होगा? एक सवाल यह भी है कि अनिश्चितता के माहौल में गोल्ड के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद क्या अब मुनाफा निकाल लेना चाहिए? जानिए इन सब सवालों को लेकर एक फंड मैनेजर का रुझान क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 11:52 AM
Daily Voice: शेयर मार्केट को मिलेगा क्रिसमस गिफ्ट? गोल्ड पर फंड मैनेजर ने सुझाई यह स्ट्रैटेजी
घरेलू स्टॉक मार्केट में अमेरिकी टैरिफ के 50% से घटकर 15-16% तक आने की संभावना पर जोश भरा हुआ है।

Daily Voice: भारत और अमेरिका के बीच क्रिसमस से पहले ही कारोबारी सौदा होने से भारत की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ को लेकर वैश्विक भरोसे की वापसी में मदद मिलेगी। ऐसा INVasset PMS के फंड मैनेजर और पार्टनर अनिरुद्ध गर्ग का का मानना है। उन्होंने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि महंगाई दर यानी इनफ्लेशन पर नियंत्रण, कंपनियों के कमाई के तेजी पकड़ने और रुपये की स्थिरता से इंस्टीट्यूशन कैपिटल के लिए एशिया में भारत आकर्षक जगह हो सकता है। इससे इस साल 2025 की आखिरी तिमाही मजबूत हो सकती है। गोल्ड की हालिया तेजी को लेकर भी उनका कहना है कि लॉन्ग टर्म निवेशकों को मुनाफावसूली करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि किसी उतार-चढ़ाव की स्थिति में यह पोर्टफोलियो को संभालने के लिए भरोसेमंद एसेट है

डील होने तक किस करवट बढ़ेगा स्टॉक मार्केट और डील के बाद क्या?

मार्केट में अमेरिकी टैरिफ के 50% से घटकर 15-16% तक आने की संभावना पर जोश भरा हुआ है। निफ्टी 50 की बात करें तो घरेलू लिक्विडिटी और अमेरिका के साथ कारोबारी सौदे की उम्मीद पर यह रिकॉर्ड हाई के आस-पास झूम रहा है। अनिरुद्ध का मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी सौदा होने की संभावना बनी रहती है तो मार्केट की तेजी बनी रह सकती है। हालांकि यह तेजी कब तक बनी रहेगी, यह इस हफ्ते होने वाले एशियाई सम्मेलन की हलचलों पर भी निर्भर करेगा। अगर इसमें कोई समझौता होता है या विश्वसनीय रोडमैन भी पेश होता है तो स्थिर विदेशी निवेश और मजबूत कॉरपोरेट आय के सपोर्ट पर बाजार की तेजी जारी रह सकती है। भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी सौदा होने पर विदेशी निवेशक यहां ताबड़तोड़ निवेश कर सकते हैं

क्विक-कॉमर्स स्पेस और न्यू-ऐज स्टॉक्स को लेकर क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें