Get App

Market correction : शेयर मार्केट के करेक्शन में इन शेयरों में करें निवेश, चमक जाएगी किस्मत

नरेंद्र सोलंकी की डिक्शन टेक में 17,750 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी का वर्तमान भाव 14,989 रुपए और मार्केट कैप 89,692 करोड़ रुपए है। संजीव होता का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 में मास्टेक में बेहतर आय ग्रोथ की उम्मीद है। पहली तमाही में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2024 पर 2:33 PM
Market correction : शेयर मार्केट के करेक्शन में इन शेयरों में करें निवेश, चमक जाएगी किस्मत
आदित्य बिड़ला सन लाइफ में सनी अग्रवाल ने 12 महीनों में 1050 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है

शानदार बुल रन के बाद बाजार करेक्शन के दौर से गुजर रहा है। दूसरी तिमाही में कमजोर नतीजे और FIIs की बिकवाली के चलते बाजार रिकॉर्ड हाई से करीब 10 फीसदी फिसल चुका है। अब सवाल ये है कि गिरावट क्या और बढ़ेगी या फिर अब रिकवरी का फेज शुरू होगा। दिग्गज एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउसेस की माने तो मार्केट में अब बिकवाली का दौर खत्म होगा और नई तेजी की तैयारी शुरू होगी। अगर ऐसा सच में होता है ये फिर खरीदारी का मौका बन सकता है। अगर आप वाकई इस गिरावट में खरीदारी के मौके ढूंढ रहे हैं तो आपको समझदारी से शेयर का नाम चुनना होगा, उसका दाम और कंपनी का काम देखना होगा। ऐसे शेयर बताने के लिए आज जुड़े SBI सिक्योरिटीज के सनी अग्रवाल,शेयरखान के संजीव होता और आनंद राठी के नरेंद्र सोलंकी

बाजार पर नजर डालें तो आज खरीदारी का मूड लौटा। निफ्टी करीब 315 अंक चढ़कर 23,665.50 के करीब दिख रहा है। बैंकिंग शेयरों में ज्यादा तेजी है। बैंक निफ्टी 400 अंक से ज्यादा चढ़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी की बात करें तो यह अपने हाई से 11.15 फीसदी टूट चुका है। वहीं, सेंसेक्स अपने हाई से 10.25 फीसदी गिरा है। जबकि मिडकैप अपने हाई से 10.75 फीसदी और स्मॉलकैप अपने हाई से 10.44 फीसदी टूट चुका है।

शेयरखान के संजीव होता की पसंद

मास्टेक (MASTEK)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें