शानदार बुल रन के बाद बाजार करेक्शन के दौर से गुजर रहा है। दूसरी तिमाही में कमजोर नतीजे और FIIs की बिकवाली के चलते बाजार रिकॉर्ड हाई से करीब 10 फीसदी फिसल चुका है। अब सवाल ये है कि गिरावट क्या और बढ़ेगी या फिर अब रिकवरी का फेज शुरू होगा। दिग्गज एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउसेस की माने तो मार्केट में अब बिकवाली का दौर खत्म होगा और नई तेजी की तैयारी शुरू होगी। अगर ऐसा सच में होता है ये फिर खरीदारी का मौका बन सकता है। अगर आप वाकई इस गिरावट में खरीदारी के मौके ढूंढ रहे हैं तो आपको समझदारी से शेयर का नाम चुनना होगा, उसका दाम और कंपनी का काम देखना होगा। ऐसे शेयर बताने के लिए आज जुड़े SBI सिक्योरिटीज के सनी अग्रवाल,शेयरखान के संजीव होता और आनंद राठी के नरेंद्र सोलंकी।