Market News: 15 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में लगातार 7वें हफ्ते तेजी देखने को मिली। पिछले 3 साल में पहली बार ऐसा हुआ है। घरेलू और ग्लोबल बाजार से मिले अच्छे संकेतों ने बाजार में जोश भर दिया है जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते दिख रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से खरीदारी में तेजी, बॉन्ड यील्ड में नरमी, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और यूएस फेड के रुख में नरमी से से बाजार को पंख लग गए हैं। इस हफ्ते में, बीएसई सेंसेक्स 2.37 फीसदी या 1,658.15 अंक बढ़कर 71,605.76 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद 71,483.75 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 487.3 अंक या 2.32 फीसदी बढ़कर 21,456.70 पर बंद हुआ। बीते हफ्ते निफ्टी 21,492.30 का नया रिकॉर्ड हाई भी बनाता दिखा।