Stock market news : निफ्टी ने अपनी दो दिन की तेजी का सिलसिला तोड़ दिया और 8 दिसंबर को 0.86 फीसदी गिरकर सारी बढ़त गंवा दी। इंडेक्स शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज और बोलिंगर बैंड की मिडलाइन से नीचे गिर गया। मोमेंटम इंडिकेटर्स में भी कमजोरी दिख रही है,जो शॉर्ट टर्म में सावधानी बरतने का संकेत है। अब इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट 25,840 पर है। अगर निफ्टी इस लेवल से नीचे जाता है तो 25,700 (50-डे EMA) को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। ऐसा होने पर बड़े लेवल के हायर-हाई–हायर-लो स्ट्रक्चर में गिरावट आ सकती है। ऊपर की तरफ, 26,100–26,200 इंडेक्स के लिए रेजिस्टेंस का काम कर सकता है
