Global Market: गिफ्ट निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। एशिया भी कमजोर हुआ। अमेरिकी INDICS में भी दबाव दिखा। डाओ जोंस 200 प्वाइंट से ज्यादा गिरा और नैस्डैक फ्लैट रहा।बाजार को 2026 में भी दरें घटने की उम्मीद है। 2026 में दो बार दरों में कटौती की उम्मीद है। 10 दिसंबर को फेड दरों पर फैसला लेगा। 87% लोगों को 0.25% कटौती की उम्मीद है।
बाजार की उम्मीदों पर फेड खरा नहीं उतरा। फेड का रवैया पूरी तरह से गैरजिम्मेदाराना है। अगले 6 महीनों में दरों पर योजना बनाना गैरजिम्मेदाराना है। फेड का काम डेटा देखना, उसके मुताबिक प्रतिक्रिया देना। ये बाता भी काम कि वो क्या कर रहे हैं और क्यों। पॉवेल का कटौती पर सहमति बनाना अच्छा काम है। आंकड़ों को देखते हुए ब्याज दरों में कटौती जरूरी है। केविन हैसेट अगले फेड अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार हैं। व्हाइट हाउस में इकोनॉमिक काउंसिल के डायरेक्टर हैं।
पैरामाउंट स्काईडांस कॉर्प ने बोली लगाई। वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के लिए बोली लगाई। कर्ज समेत $108.4 बिलियन की बोली लगाई। पैरामाउंट को शेयरहोल्डर्स को $30 का ऑफर है। नेफ्लिक्स ने $27.75 का ऑफर दिया था । डेविड एलिसन ने कहा कि शेयरहोल्डर्स को प्रस्ताव पर विचार का मिले। डेविड एलिसन पैरामाउंट के CEO हैं। वार्नर ब्रदर्स ने पैरामाउंट के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। कंपनी अगले 10 दिनों में अपना जवाब देगी। ट्रंप ने नेटफ्लिक्स के साथ डील पर चिंता जताई है । नेटफ्लिक्स का शेयर कल 3.5% गिरकर बंद हुआ। वार्नर ब्रदर्स का शेयर कल 3% चढ़कर बंद हुआ।
कंपनी H200 AI चिप्स को चीन को एक्सपोर्ट करेगी। डॉनल्ड ट्रंप ने चीन को एक्सपोर्ट करने की मंजूरी दी। ट्रंप सरकार को कुल बिक्री से आय का 25% मिलेगा। डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि शी जिनपिंग को इस बारे में जानकारी दी। सिर्फ मंजूर ग्राहकों को ही बिक्री की मंजूरी है। मौजूदा मंजूरी Intel और AMD पर भी लागू होगी। ट्रंप की ज्यादा एडवांस ब्लैकवेल को अभी मंजूरी नहीं। जल्द ही लॉन्च होने वाली रुबिन को भी मंजूरी नहीं है। अभी कंपनी को H20 चिप एक्सपोर्ट की मंजूरी है। चीन को लोकल चिप्स के इस्तेमाल को बढ़ावा। कंपनी का शेयर कल 2.5% चढ़कर बंद हुआ।
भारत पर बोले डॉनल्ड ट्रंप
एग्री प्रोडक्ट पर नए टैरिफ लग सकता है। कनाडा के फर्टिलाइजर पर भी नई दर संभव है। भारतीय चावल पर भी टैरिफ की नई दर संभव है। अमेरिका में भारत चावल को डंप कर रहा है। चावल की डंपिंग का "ध्यान रखा जाएगा"। अमेरिकी बाजार में चावल के दाम काफी गिरे। US के किसान भारत को जिम्मेदार मान रहे हैं। वियतनाम, थाईलैंड को भी जिम्मेदार मान रहे हैं। किसान ज्यादा इंपोर्ट को इसका कारण मान रहे हैं।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 76.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 50,653.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.38 फीसदी चढ़कर 28,196.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 25,554.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 4,128.57 के स्तर पर कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 3,918.94 के स्तर पर दिख रहा है।