Market cues : सेंसेक्स-निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद, जानिए 13 नवंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Market trend: बाजार आज दबाव में रहा। एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई,जिससे करेक्शन का दौर जारी रहा। निफ्टी अब अपने पिछले स्विंग लो यानी 23800 के करीब पहुंच गया है। बैंकिंग हैवीवेट गिरावट का नेतृत्व कर रहे हैं और एक बार फिर से रिकवरी की उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं

अपडेटेड Nov 12, 2024 पर 4:41 PM
Story continues below Advertisement
Market news: ऊपरी स्तरों पर मजबूत रजिस्टेंस देखने को मिला। मजबूत शुरुआत के बाद,मंदड़ियों ने पूरी ताकत से हमला किया। जिसके चलते निफ्टी आज 24000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे फिसल गया

Share markets : 12 नवंबर को सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के बीच भारतीय इक्विटी सूचकांक कमजोर रुख के साथ बंद हुआ और निफ्टी 23900 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 78,675.18 पर और निफ्टी 257.80 अंक या 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 23,883.50 पर बंद हुआ। लगभग 1155 शेयरों में तेजी आई, 2641 शेयरों में गिरावट आई और 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को हुआ। जबकि सबसे ज्यादा लाभ में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे।

सेक्टरों में ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल, तेल और गैस, पावर, टेलीकॉम, मीडिया, फार्मा सहित सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 1-1 फीसदी की गिरावट आई।

13 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि उच्च स्तरों पर मजबूत रजिस्टेंस देखने को मिला। क्योंकि मजबूत शुरुआत के बाद,मंदड़ियों ने पूरी ताकत से हमला किया। जिसके चलते निफ्टी आज 24000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे फिसल गया। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी ने 257.85 अंकों की गिरावट के साथ 23,883.45 पर कारोबार समाप्त किया। रियल्टी और आईटी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टरों ने कारोबारी सत्र का अंत लाल निशान में किया। ऑटो और पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा गिरे। मिड और स्मॉलकैप कमोबेश फ्रंटलाइन इंडेक्स के साथ कदम ताल करते दिखे। इनमें 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

डेली चार्ट पर, निफ्टी ने एक बेयरिश एंगुल्फिंग पैटर्न बनाया है जो मंदड़ियों के मजबूत पकड़ को दर्शाता है। अब, निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 23,800 पर दिख रहा है। इस सपोर्ट के टूटने पर निफ्टी 23,650 तक गिर सकता है। दूसरी ओर इस समय कई रजिस्टेंस बिंदु बन गए हैं। इनमें से तत्काल रजिस्टेंस 24,100 पर है जहां से इंडेक्स में बिक्री का दबाव बनेगा।

43000 रुपए वाला ये शेयर दिखाएगा 70000 रुपए की अगली चाल, मल्टीबैगर साबित होगा GE Power का शेयर - सुशील केडिया

रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार आज दबाव में रहा। एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई,जिससे करेक्शन का दौर जारी रहा। निफ्टी अब अपने पिछले स्विंग लो यानी 23800 के करीब पहुंच गया है। बैंकिंग हैवीवेट गिरावट का नेतृत्व कर रहे हैं और एक बार फिर से रिकवरी की उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं। मौजूदा संकेत से लगता है कि निफ्टी 200 डीईएमए यानी 23,540 तक टूट सकता है। ट्रेडरों को इस बात को ध्यान में रखकर अपनी पोजीशन बनानी चाहिए और चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।