Stock market: बाजार के टेक्निकल्स पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि नए हाई की संभावना को दिमाग में रखते हुए हमें अभी फिलहाल निफ्टी में 25200 के लिए प्ले करना है। 25200 से ऊपर की यात्रा पर जो एडिशनल पैटर्न मिलेगा उससे नए हाई के लिए हमारा कन्विक्शन बढ़ेगा। इससे ही पता चलेगा का वर्तमान मूव ही 27000 की ओर जायेगा। या फिर एक करेक्शन के बाद नया हाई दिखेगा। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि निफ्टी जल्द ही 27300-27400 का स्तर छूता दिख सकता है।