Market today:आज के शरुआती कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में बाजार दायरे में करोबार करता दिखा। लेकिन RBI policy के ऐलान के बाद बाजार में कमजोरी आती दिखी। फिलहाल 12:15 बजे के आसपास सेंसेक्स 109.64 अंक यानी 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 62,516.72 के स्तर पर दिख रहा था। वहीं, निफ्टी 48.70 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 18,594.05 के स्तर पर दिख रहा था। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि RBI ने ब्याज दरों (रेपों रेट) में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है। RBI ने रेपो रेट 0.35 फीसदी बढ़ाकर 6.25 किया गया है। रेपो रेट 5.90 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी हुआ है। इसी तरह SDF रेट भी 5.65 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दिया गया है।
महंगाई के मोर्चे पर आरबीआई की चिंता खत्म नहीं हुई है। यही कारण है कि आरबीआई का रवैया अभी भी हॉकिस (सतर्क) बना हुआ है। FY23 रिटेल महंगाई अनुमान 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। आज आरबीआई गवर्शनर शक्ति कांत दास ने कहा कि महंगाई के खिलाफ लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। जरूरत पड़ी तो महंगाई पर और कदम उठाने को तैयार हैं। ये कह कर शक्तिकांत दास ने आगे भी दरों में बढ़त जारी रहने के संकेत दे दिए हैं। जानकारों का मानना है कि फरवरी में एक और रेट हाइक हो सकती है। आरबीआई की टर्मिनल रेट 6.50 फीसदी तक जा सकती है। महंगाई पर आरबीआई का ये बयान बाजार को पसंद नहीं आया है। इसी के चलते पॉलिसी के ऐलान के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली है।
बाजार जानकारों का कहना है कि आरबीआई ने उम्मीद के मुताबिक रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़त कर दी लेकिन आरबीआई गवर्नर का टोन हॉकिस बना रहा। बाजार अनुमान लगा रहा था कि अब गवर्नर शक्तिकांत दास की तरफ से दरों में बढ़ोतरी थमने या इसमें कमी आने के कोई संकेत मिलेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिसके चलते बाजार को निराशा हुई है। इसके अलावा आरबीआई ने जीडीपी अनुमान में भी कटौती कर दी है। इससे भी मार्केट सेंटीमेंट पर निगेटिव असर पड़ा है।
Kotak Investment Advisors की लक्ष्मी अय्यर का कहना है कि आरबीआई एमपीसी ने रेपो रेट को 0.35 फीसदी बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दिया। बाजार ने पहले से ही इसका अनुमान लगा लिया था। लेकिन ऐसा लगता है कि आरबीआई की निति दरों में बढ़त का चक्र अभी पूरा नहीं हुआ। ये बढ़त अभी आगे भी जारी रहेगी। यही बात बाजार को आज पसंद नहीं आई।
बाजार में तेजी का ट्रेंड कायम
Swastika Investmart के प्रवेश गौर का कहना है कि Nifty50 में हमें 18888 के स्तर से ही कुछ मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है। हालांकि बाजार का मूल ढ़ाचा अभी भी तेजी कायम रहने का संकेत दे रहा है। निफ्टी के लिए 18600–18550 के जोन में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 18440 के करीब स्थित 20-DMA पर दूसरा बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18735 पर पहली बाधा दिख रही है। जबकि 18888 और 19000 पर अगले रजिस्टेंस हैं।
बैंक निफ्टी में हमें 9-DMA के ऊपर कंसोलीडेशन देखने को मिल रहा है। वहीं, 42700 के करीब स्थित 20-DMA पर इसके लिए सपोर्ट है। ऊपर की तरफ 43500 के स्तर पर इसके लिए इमीडिएट रजिस्टेंस है। अगर बैंक निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो फिर ये हमें 44000 की तरफ जाता दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।