भारतीय शेयर बाजारों में हालिया गिरावट के दौरान निफ्टी 50, निफ्टी 500, मिडकैप और स्मॉलकैप जैसे अहम इंडेक्सों के 50 फीसदी से अधिक शेयर अपने 200 डे मूविंग एवरेज (DMA) से नीचे आ गए हैं, जिसके चलते विश्लेषकों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। इनमें से 30 शेयर बेंचमार्क निफ्टी 50 से हैं। 286 शेयर निफ्टी 500 से 61 शेयर निफ्टी मिडकैप 100 से और 58 शेयर निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स से हैं।
