Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने मार्केट के टेक्निकल्स पर बात करते हुए कहा कि लेवल बेस्ड ट्रेडिंग का महत्व तभी तक होता है। जब बाजार सामान्य हो। सुशील केडिया की राय है कि इस समय बाजार की स्थिति सामान्य नहीं है। ऐसे बाजार में लेवल बेस्ड ट्रेंडिंग सही नहीं होती है। इस बाजार में साफ ट्रेंड देखना मुश्किल है। खरीदारी के पैर्टन अभी पूरी तरह साफ नहीं है। इस बाजार में कुछ समय इंतजार करना बेहतर रणनीति होगी। बाजार में सांस रोक कर 2-4 दिन इंतजार करें और इस वक्त को गुजरने दें।
सुशील केडिया ने कहा कि इस मंदी में पूरी दुनिया का ग्लोबल रिसेट हो चुका है। इस रिसेट में हम अपने पिछले लो के करीब आ चुके हैं। इस समय बाजार काफी गिर गया है। बहुत सारे अच्छे शेयर काफी ललचाने वाले भाव पर मिल रहे हैं। लेकिन स्थितियों को थोड़ा संभलने दें। जल्दी ही टैरिफ पर सकारात्मक बातचीत होती दिखेगी। ट्रंप इस बातचीत के पहले की बारगेनिंग कर रहे हैं। इस पैनिक और पैंडीमोनियम में बहुत बड़े मौके बनेंगे। लेकिन इसमें भी हमें सतर्क रहना होगा, बहुत सोच-समझकर फैसले लेने होंगे। नहीं तो सस्ते में मिल रहे शेयरों को देखकर मुंह में आ रहा पानी हमारी आंख के आंसू भी बन सकते हैं। अगले 3-4 दिन में बाजार हो सकता है बहुत बड़ा करवट ले ले, लेकिन हमें थोड़ा सावधान रहते हुए स्थितियों पर नजर रखनी चाहिए।
अपने पसंदीदा शेयरों और सेक्टरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने बताया कि उन्होंने अपने क्लायंट्स को प्राइवेट बैंक और एनबीएफसी से पैसे निकालने की सलाह दी है। अगले 2-4 दिन में जब भी ये बाजार घूमेगा तो पीएसयू बैंक,आईटी शेयरों, रिलायंस और बड़े एफएमसीजी शेयरों में सबसे पहले खरीदारी की सलाह होगी। सुशील की अभी सीमेंट में निवेश नहीं करने की सलाह है। उनका ये भी कहना है कि अब तक काफी पिट चुके फंडामेंटली मजबूत शेयरों में खरीदारी के मौके हैं। इन नजरिए से टाइटन, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा कंज्यूमर काफी अच्छे लग रहे हैं। इन सभी शेयरों में यहां से 30-40 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।