Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने मार्केट के टेक्निकल्स पर बात करते हुए कहा कि लेवल बेस्ड ट्रेडिंग का महत्व तभी तक होता है। जब बाजार सामान्य हो। सुशील केडिया की राय है कि इस समय बाजार की स्थिति सामान्य नहीं है। ऐसे बाजार में लेवल बेस्ड ट्रेंडिंग सही नहीं होती है। इस बाजार में साफ ट्रेंड देखना मुश्किल है। खरीदारी के पैर्टन अभी पूरी तरह साफ नहीं है। इस बाजार में कुछ समय इंतजार करना बेहतर रणनीति होगी। बाजार में सांस रोक कर 2-4 दिन इंतजार करें और इस वक्त को गुजरने दें।
