Stock market : सुस्त शुरुआत के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी है। निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 24900 के पास दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी करीब 400 अंक ऊपर है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अच्छी तेजी है। दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी मजबूत दिख रहे हैं। ऐसे में बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM Financial Services) के आशीष चतुरमोहता ने कहा कि बाजार में तेजी लौट आई है। डॉलर इंडेक्स की गिरावट और डॉलर के मुकाबले दूसरी करेंसीज और खास करके रुपए के मजबूत बाजार के लिए एक शुभ संकेत है। ये भारत के लिए बहुत बड़ा पॉजिटव है इससे भारत की तरफ एफआईआई का झुकाव बढ़ेगा।