बिग मार्केट वॉयस (BIG MARKET VOICES) में आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च (Goldilocks Premium Research) के फाउंडर & चीफ स्ट्रैटेजिस्ट गौतम शाह। गौतम ने मौजूदा बाजार में क्या करें निवेशक, लंबे समय के लिए कहां लगाएं दांव और बाजार में कमाई की स्ट्रैटेजी क्या हो? इस पर सीएनबीसी-आवाज़ के साथ एक लंबी बातचीत की। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं।
गौतम शाह की राय है कि हमारे बाजार US मार्केट के साथ कदमताल करते चल रहे हैं। हमारे बाजार को 16500 करोड़ के घरेलू लिक्विडिटी से सपोर्ट मिल रहा है। राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद तेजी का ट्रेंड शुरू हुआ है। निफ्टी के 21550 के ऊपर की क्लोजिंग देने पर 700 अंक की और तेजी संभव है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी पर 22300 का लक्ष्य संभव दिख रहा है। वहीं, निफ्टी बैंक के लिए 49100 का लक्ष्य मुमकिन नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक की तेजी को SBI लीड कर सकता है। HDFC Bank भी आगे नया हाई बना सकता है।
इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी बैंक और IT सेक्टर का रिस्क रिवॉर्ड बेहतर दिख रहा है। रिस्क रिवॉर्ड के लिहाज से IT में तेजी ज्यादा और डाउनसाइड की संभावना कम दिख रही है। ऑटो में मुनाफावसूली की सलाह है। गौतम शाह की राय है कि TCS में यहां से 700 रुपए की और तेजी संभव नजर आ रही है।
IT सेक्टर में गौतम शाह को TCS, HLC TECH और WIPRO पसंद हैं। गौतम के पसंदीदा सेक्टर में बैंक,IT,फार्मा और केमिकल शामिल हैं। केमिकल शेयरों में गौतम शाह को GUJARAT FLUORO, NOCIL,SRF और AARTI IND पसंद हैं। वहीं, खपत से जुड़े शेयरों में गौतम शाह को Zomato,Jubilant Food और IRCTC अच्छे दिख रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।