Get App

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार सपाट हुआ बंद, metal, financials शेयर में रहा दबाव

बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और कारोबार के अंत में सेसेंक्स-निफ्टी सपाट होकर बंद हुए।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2021 पर 6:23 PM
उतार-चढ़ाव के बीच बाजार सपाट हुआ बंद, metal, financials शेयर में रहा दबाव

03:36 PM 

बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और कारोबार के अंत में सेसेंक्स-निफ्टी सपाट होकर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 2.56 अंक यानी 0.00 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 51934.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 7.90 अंक यानी  0.05 फीसदी टूटकर 15574.90 के स्तर पर बंद हुआ। Adani Ports, ONGC, Bajaj Finance, SBI और Bajaj Auto निफ्टी के गेनर में शामिल रहें। वही JSW Steel, Tata Steel, UltraTech Cement, ICICI Bank और  Grasim IndustrieS निफ्टी के लूजर में शामिल हुए।

03:23 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें