Get App

बाजार की तेजी को लगा ब्रेक, Sensex 162 अंक टूटा-Nifty 16,600 के नीचे हुआ बंद, bank, metal शेयर फिसले

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 162.78 अंक यानी 0.29 फीसदी टूटकर 55,629.49 के स्तर पर बंद हुआ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2021 पर 7:08 PM
बाजार की तेजी को लगा ब्रेक, Sensex 162 अंक टूटा-Nifty 16,600 के नीचे हुआ बंद, bank, metal शेयर फिसले

03:36 PM

बाजार की शुरुआत आज नए रिकॉर्ड स्तर पर हुई थी औऱ कारोबारी दिन में इंट्राडे में निफ्टी ने पहली बार 16,700 पार निकला था। वहीं सेसेंक्स ने भी इंट्राडे में ने पहली बार 56,000 का स्तर पार किया था। लेकिन कारोबारी दिन के दौरान बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई और कारोबार के अंत में सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 162.78 अंक यानी 0.29 फीसदी टूटकर  55,629.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 45.75 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 16,568.85के स्तर पर बंद हुआ।

03:28 PM

Dealers ने इस ADANI PORT में BTST strategy यानी आज खरीदें और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। उन्हें लगता है कि इस stock पर 10-15 रुपये की trading upside देखने को मिलेगी। डीलर्स के अनुसार Investors कल  Adani Group से Ahmedabad में मुलाकात करेंगे। इस स्टॉक में 5 लाख शेयरों का डाउन Open interest दिखाई दिया है और short covering देखने को मिली है।

03:22 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें