Get App

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार फ्लैट हुआ बंद, Oil & Gas, Power शेयरों में रही रैली

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 14.77 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 55,944.21 के स्तर पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2021 पर 7:25 PM
उतार-चढ़ाव के बीच बाजार फ्लैट हुआ बंद, Oil & Gas, Power शेयरों में रही रैली

03:33 PM

बाजार की शुरुआत आज  बढ़त के साथ हुई थी और  कारोबारी सत्र के दौरान इंट्राडे में सेसेंक्स-निफ्टी ने नया फ्रेश रिकॉर्ड हाई छुआ। लेकिन कारोबारी घंटों के दौरान बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई है और अंत में सपाट होकर बंद हुआ।  आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.58 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। वहीं oil & gas, power में खरीदारी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 14.77 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 55,944.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10.05 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 16,634.65 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में Adani Ports, HDFC Life, Hindalco, Coal India और ONGC निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Bajaj Finserv, Titan Company, Maruti Suzuki, Bharti Airtel और  JSW Steel टॉप लूजर रहें।



03:10 PM

मारुति सुजुकी । कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने मारुति सुजुकी को कथित तौर पर कंपनी के डीलर्स की ओर से दिए जाने वाले डिस्काउंट को नियंत्रित करने के लिए 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। हालांकि, मारुति सुजुकी ने इस आरोप को गलत बताया है। CCI ने जांच में पाया था कि कंपनी अपने डीलर्स पर उसकी अनुमति के बिना पहले से तय लेवल से अधिक डिस्काउंट देने पर रोक लगा रही थी। 

CCI ने कहा है कि यह रीसेल प्राइस मेंटेनेंस के समान है जिस पर कॉम्पिटिशन एक्ट के तहत प्रतिबंध है।CCI ने बताया कि इस मामले में डिस्काउंट पर रोक लगाई जा रही थी  जिससे कस्टमर्स के लिए प्राइस के साथ ही कंपनी के अंदर और अन्य कंपनियों के साथ कॉम्पिटिशन पर असर पड़ रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें