03:37 PM
03:37 PM
आरबीआई पॉलिसी से पहले बाजार में आज शानदार बढ़त देखने को मिली। आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.68 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं पावर, रियल्टी, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑटो सेक्टर सभी में बढ़त देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 488.10 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 59,677.83 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 144.35 अंक यानी 0.82 फीसदी की मजबूती के साथ 17,790.35 के स्तर पर बंद हुआ।
03:25 PM
प्राकृतिक गैस की कीमतें (natural gas price) रातों-रात अपने उच्चतम स्तर से 9.5 प्रतिशत से नीचे आ गई हैं। एक दिन पहले तक अमेरिकी बाजार में प्राकृतिक गैस की कीमतें अपने सात साल के उच्चतम स्तर पर और यूरोप-एशिया के बाजारों में अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रही थीं। ऐसे में कुछ राहत मिलती दिख रही है।
नेचुरल गैस की कीमतों में इस गिरावट के पीछेरूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान प्रमुख कारण रहा है। पुतिन ने कहा कि वे यूरोपीय यूनियन (EU) को की जाने गैस की सप्लाई बढ़ाएंगे। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि यह यूरोप में कुछ नीतियों या नीतियों में बदलाव के चलते सप्लाई में यह कमी आई है, जिसके चलते यूरोप को नेचुरल गैस यानी प्राकृतिक गैस की बढ़ी कीमतों का सामना करना पड़ा रहा है।
03:20PM
HINDUSTAN AERONAUTICS। ISRO को SC120- LOX की डिलीवरी दी है। SC120- LOX यानि Semi-Cryogenic Propellant Tank होता है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 8.10 रुपये यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 1354.84 के स्तर पर नजर आ रहा है।
03:10PM
Dealing Rooms में आज 1 Auto और 1 Cement स्टॉक में मिली पोजीशनल खरीदारी की सलाह
डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि Dealers ने M&M में BTST strategy अपनाने यानी कि आज खरीदें और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दीहै। उनको लगता है कि इस स्टॉक में 900-910 रुपये के levels देखने को मिलेंगे। वहीं इसमें अक्टूबर सीरीज में Fresh longs बनते हुए दिखे हैं और इसका OI 4% अप रहा।
ब्रोकरेजेस ने डीलिंग रूम्स में India Cement में positonal buy की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 210-215 रुपये के target देखने को मिल सकते हैं। इसमें आज Fresh longs देखने को मिले हैं और इसका Open interest 5% अप रहा है।
03:00PM
बाजार में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है ।सेसेंक्स 547.35 अंक 59,737.08 की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जबकि 158.85 अंक यानी 0.90 फीसदी की उछाल के साथ 17,804.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
02:50 PM
7-Eleven convenience store डील के बाद RIL के शेयरों में 1.5% की बढ़ोतरी
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries -RIL) की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited) भारत में 7-इलेवन स्टोर (7-Eleven Convenience stores) लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी ने भारत में स्टोर लॉन्च करने के लिए 7-इलेवन, इंक (SEI) के साथ एक करार किया है।
इस करार की खबर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। RRVL की रिलीज में कहा गया है कि इन स्टोर्स में स्नैक, स्थानीय जरूरतों के मुताबिक खाने-पीने का सामान, रोजमर्रा के इस्तेमाल में होने वाले सामान जैसे तमाम प्रोडक्ट मुहैया कराए जाएंगे।
02:40PM
सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक MCX पावर एक्सचेंज लॉन्च कर सकती है। पावर एक्सचेंज में कंट्रेक्ट का रास्ता साफ होगा। पावर एक्सचेंज में लंबी अवधि कंट्रेक्ट संभव है। SEBI, CERC की बीच सहमतिबनी है। लंबित कानूनी मामले को लेकर सहमति बनी है।
02:30PM
JMC PROJ। NHAI को टोल कलेक्शन एग्रीमेंट रद्द करने की अर्जी दी है। कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस-वे की टोल कलेक्शन एग्रीमेंट रद्द करने की अर्जी है। टोल कलेक्शन रोके जाने की वजह से एग्रीमेंट रद्द करने की अर्जी दी है। किसान आंदोलने की वजह से टोल कलेक्शन में रूकावट देखने को मिली है।
02:17 PM
सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Piramal Enterprises ने डीमर्जर का एलान किया है। कॉरपोरेट स्ट्रक्चर आसान करने का एलान किया है। 1 के बदले PIRAMAL PHARMA के 4 शेयर जारी होंगे। PEL के 1 शेयर पर PIRAMAL PHARMA के 4 शेयर जारी होगे। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 111 रुपये की बढ़त के साथ 2956 के स्तर पर नजर आ रहा है।
02:07 PM
त्योहारों में SALES बढ़ने की उम्मीद से TOP GEAR में AUTO शेयर है। TATA MOTORS 12% से ज्यादा उछलकर साढ़े तीन साल के शिखर पर पहुंचा। MARUTI और Ashok Leyland 4 से 6% दौड़े है। 1 घंटे में ही 25000 XUV 700 की बुकिंग की खबर से M&M भी 5% से ज्यादा भागा है।
त्योहारी सीजन में महंगे होंगे कपड़े, कॉटन की बढ़ती कीमतों के कारण इजाफा करने के मूड में मेकर्स01:55 PM
ब्रोकरेग फर्म KR Choksey ने इन छह स्टॉक्स को 33 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना के साथ चुना है।
ITC - रेटिंगः बाय, टारगेटः 275, LTP: 235, तेजीः 17 प्रतिशत
Dr Reddys Laboratories - रेटिंगः एक्युम्युलेट, टारगेटः 5,261 रुपये, LTP: 4,987 रुपये, तेजीः 6 प्रतिशत
टाटा मोटर्स - रेटिंगः एक्युम्युलेट, टारगेटः 394 रुपये, LTP: 374 रुपये, टारगेटः 394 रुपये, तेजीः 7 प्रतिशत
HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी - रेटिंगः एक्युम्युलेट, टारगेटः 3,200 रुपये, LTP: 2898 रुपये, तेजीः प्रतिशत
HDFC लाइफ इंश्योरेंस - रेटिंगः एक्युम्युलेट, टारगेटः 790 रुपये, LTP: 738 रुपये, तेजीः 8 प्रतिशत
देवयानी इंटरनेशनल - रेटिंगः बाय, टारगेटः 151 रुपये, LTP: 117 रुपये, तेजीः 31 प्रतिशत
01:48 PM
SBI LIFE। सालाना आधार पर सितंबर में प्रीमियम 30.5% बढ़ा है जबकि FY22 में 5 माह के एवरेज के मुकाबले प्रीमियम 97% बढ़ा है। वहीं सितंबर रिटेल APE 56% बढ़ा है।
01:40 PM
MAX LIFE (YoY)। सितंबर में MAX LIFE का प्रीमियम 14% बढ़ा है। FY22 में 5 माह के एवरेज के मुकाबले प्रीमियम 41% बढ़ा है जबकि सितंबर रिटेल APE 7.5% बढ़ा है।01:30 PM
HDFC LIFE। साल-दर-साल आधार पर सितंबर में प्रीमियम 37% बढ़ा है जबकि DATA FY22 में 5 माह के एवरेज के मुकाबले प्रीमियम 82% बढ़ा है। वहीं सितंबर में ICICI PRU का प्रीमियम 21% बढ़ा है जबकि FY22 में 5 माह के एवरेज के मुकाबले प्रीमियम 47% बढ़ा है। वहीं सितंबर रिटेल APE 41% बढ़ा है।
01:20 PM
Titan में 9% का उछाल, राकेश झुनझुनवाला ने मिनटों में कमाए 900 करोड़ रुपए
राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला का नेटवर्थ आज मिनटों में भी कई करोड़ रुपए बढ़ गए। यह कमाल हुआ है Titan के शेयरों की वजह से। आज NSE पर Titan के शेयर 2362 रुपए के अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया। इंट्रा डे में Titan के हर शेयर में 214.35 रुपए की तेजी आई है। आज शेयर करीब 9% चढ़ा जिससे राकेश झुनझुनवाला का नेटवर्थ इस शेयर में 900 करोड़ रुपए तक बढ़ गया।
Titan Company के शेयर आज 214.35 रुपए चढ़े हैं। इस हिसाब से देखें तो 4,26,50,970X214.35= 914 करोड़ रुपए होते हैं। यानी सिर्फ एक दिन में झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा को 914 करोड़ रुपए का फायदा सिर्फ Titan के शेयरों से हुआ।
01:10 PM
अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर बाजार में जोश देखने को मिल रहा है। निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा चढ़कर निकला 17800 के पार निकला है। IT, ऑटो, कैपिटल गुड्स शेयरों ने बाजार में दम भरा है। निफ्टी बैंक भी 200 प्वाइंट ऊपर करोबार कर रहा है। वहीं मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर आ रहा है।
01:00 PM
टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस में एनालिस्ट्स को 25 प्रतिशत तक तेजी की उम्मीद
देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स का शेयर गुरुवार को 368.40 रुपये के साथ 52 सप्ताह के हाई पर पहुंच गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस शेयर के लिए फंडामेंटल और टेक्निकल दोनों इंडिकेटर्स अच्छे हैं और इसे 450 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदा जा सकता है। यह इसका मौजूदा प्राइस से लगभग 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
स्टॉक मार्केट के बड़े इनवेस्टर्स में शामिल राकेश झुनझुनवाला की भी कंपनी में हिस्सेदारी है। दूसरी तिमाही के लिए शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स में 1.14 प्रतिशत हिस्सेदारी हैइनवेस्टर्स को टाटा मोटर्स का शेयर मौजूदा प्राइस पर खरीदने और इसे 380 के 400 रुपये के शॉर्ट-टर्म टारगेट के लिए होल्ड करने की सलाह दी गई है। इसके लिए स्टॉप लॉस 340 रुपये प्रति शेयर का होगा। कंपनी का शेयर तेजी का मूवमेंट दिखा रहा है और यह बुलिश फ्लैग फॉर्मेशन से ब्रेकआउट करने के बाद और बढ़ सकता है। इसके 430 से 450 रुपये तक पहुंचने की संभावना है।
12:50 PM
दबाव में मेटल
डॉलर में मजबूती से मेटल में दबाव बना हुआ है। चीन के रियल एस्टेट सेक्टर में मांग कम रही है। चीन से गिरती मांग ने भी मेटल में दबाव बनाया है।
12:42 PM
निकेल में सुस्ती
निकेल में सुस्ती के साथ कामकाज हो रहा है और ये 3 महीने के निचले स्तरों पर पहुंचा है। चीन से कमजोर मांग से भी दबाव बना हुआ है। चीन के रियल एस्टेट सेक्टर में मांग घटी है। निकेल की 10% मांग रियल एस्टेट सेक्टर से भी है।
12:36 PM
Air India Sale: सरकारी एयर लाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) यानी महाराजा की कमान अब कौन संभालेगा, इसका जवाब कल तक मिलने की संभावना है। CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सालों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। केंद्र सरकार कर्ज में डूबी एयर इंडिया की बोली जीतने वाले का कल यानी शुक्रवार को ऐलान कर सकती है। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 68 साल बाद एयर इंडिया फिर से अपने पुराने मालिक टाटा ग्रुप की झोली में जा सकती है। बता दें कि एयर इंडिया की स्थापना टाटा ग्रुप ने की थी।
ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की एक रिपोर्ट में पहले कहा गया था कि साल के आखिरी तक महाराजा की कमान टाटा संस (Tata Sons) के हाथ में फिर से जा सकती है। हालांकि केंद्र सरकार ने मीडिया रिपोर्ट की इन बातों को गलत बताया था और इसका खंडन भी जारी किया था। DIPAM ने ट्वीट कर कहा था कि एयर इंडिया विनिवेश (AI disinvestment) मामले में भारत सरकार द्वारा फाइनेंशियल बिड्स (financial bids) को मंजूरी देने वाली मीडिया रिपोर्ट गलत हैं। मीडिया को सरकार के फैसले के बारे में बताया जाएगा। आपको बता दें कि DIPAM वित्त मंत्रालय के अधीन आता है।
12:26 PM
बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। फिलहाल सेसेंक्स और निफ्टी 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है। वहीं रियल्टी इंडेक्स भी 12 साल के ऊपरी स्तर पर नजर आ रहा है जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है।
12:16 PM
LINDE INDIA। दाहेज में नई इकाई पर अपने फंड से 139 करोड़ रुपये खर्च करेगी। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 15.40 रुपये यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 2604 के स्तर पर नजर आ रहा है।
12:05 PM
LIC के IPO में विदेशी इनवेस्टमेंट के लिए सरकार को नहीं होगी कानून में बदलाव की जरूरत
सरकारी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के IPO में विदेशी भागीदारी की अनुमति देने के लिए कानून में बदलाव करने से केंद्र सरकार बच सकती है। मार्केट रेगुलेटर SEBI के लिस्टिंग नॉर्म्स और सेक्टर में FDI की अनुमति देने वाली गाइडलाइंस के तहत विदेशी इनवेस्टर्स को अनुमति मिल सकती है।
सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अलावा इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशी निवेश को इंश्योरेंस एक्ट, इरडा एक्ट और इनके तहत बनाए गए रूल्स के जरिए भी रेगुलेट किया जाता है।अगर किसी स्पष्टीकरण की जरूरत होती है तो सरकार रूल्स में संशोधन कर सकती है। LIC की लिस्टिंग के लिए सरकार ने हाल ही में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेट एक्ट, 1956 में संशोधन किया था।इसके तहत IPO के बाद पांच वर्षों तक कंपनी में केंद्र सरकार की कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। इसके बाद यह न्यूनतम 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगी।
11:56 AM
बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर नजर आ रहा है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। साथ ही ऑटो इंडेक्स करीब 8 महीने की ऊपरी स्तर पर नजर आ रहा है।
11:46 AM
COGENCIS को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पावर कंपनियों को कोल सप्लाई में प्राथमिकता दी जाएगी। CIL कोल सप्लाई में प्राथमिकता देगी। सरकार ने Coal India को निर्देश दिए है। पावर Cos को रोजाना 14% तक कोल सप्लाई बढ़ेगी।
11:36 AM
Gold prices : गोल्ड का प्राइस डोमेस्टिक मार्केट में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। डॉलर में मजबूती आने से इसके ग्लोबल प्राइसेज घटे हैं और इसका असर डोमेस्टिक मार्केट में भी गोल्ड पर पड़ा है। MCX पर गोल्ड का फ्यूचर्स प्राइस 0.13 प्रतिशत घटकर 46,845 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर का 0.06 प्रतिशत की कमी के साथ 61,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।
अमेरिका में शुक्रवार को जारी होने वाले एंप्लॉयमेंट डेटा से पहले इनवेस्टर्स सतर्क हैं। इससे इंटरनेशनल मार्केट्स में गोल्ड में खरीदारी घटी है।इंटरनेशनल मार्केट्स में गोल्ड का स्पॉट प्राइस 0.2 प्रतिशत कम होकर 1,758.93 डॉलर प्रति औेंस पर था। डॉलर की वैल्यू एक वर्ष के हाई के करीब है। इससे भी गोल्ड पर प्रेशर बना है। डॉलर में मजबूती आने से अन्य करंसीज में गोल्ड खरीदने वालों की कॉस्ट बढ़ जाती है।
11:28 AM
NTPC। फ्रांस की कंपनी EDF के साथ करार किया है। मिडिल ईस्ट, एशिया, यूरोप में पावर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट के लिए करार किया है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 1.50 रुपये यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 144.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
11:16 AM
FADA के अनुसार सालाना आधार पर सितंबर में रिटेल पैसेंजर व्हीकल बिक्री 16.3% बढ़ी है जबकि सितंबर रिटेल PV बिक्री 16.3% बढ़कर 2.33 लाख यूनिट रही है। सितंबर CV बिक्री 46.6% बढ़कर 58,820 यूनिट रहीहै।
11:06 AM
Rakesh Jhunjhunwala portfolio: राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली कंपनी Nazara Tech ने 315 करोड़ रुपए का फंड जुटाया है। Nazara Tech के शेयरों ने गुरुवार को 2748 रुपए का अपना ऑल टाइम हाई टच किया। सुबह 10.40 पर कंपनी के शेयर 2.66% ऊपर 2693.85 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।पिछले एक महीने में इस गेमिंग कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। फंड जुटाने से निवेशकों का भरोसा इसपर और बढ़ा है।
पिछले एक महीने में Nazara Tech के शेयरों में 800 रुपए से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। Nazara Tech के शेयर इस दौरान 1824 रुपए से बढ़कर 2693 रुपए तक पहुंच चुके हैं। इस रैली से राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ सिर्फ एक महीने में 265 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। बाजार के जानकार Nazara Tech पर अब भी बुलिश हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि Nazara Tech का शेयर अगले एक महीने में 3000 रुपए का लेवल टच कर सकता है।
10: 55 AM
बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। सेसेंक्स 552.25 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 59,741.98 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 161.25 अंक की मजबूती के साथ 17807 के स्तर पर बना हुआ है। निफ्टी के टॉप गेनर में TATAMOTORS, TITAN, M&M, EICHERMOT, MARUTI का नाम शामिल है.
10: 45 AM
Titan Company गुरुवार को टाटा ग्रुप की दूसरी ऐसी कंपनी बन गई जिसका मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। गुरुवार 7 अक्टूबर को Titan Company के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। Titan Company के शेयर BSE पर 9% तेजी के साथ 2343 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से इसका मार्केट कैप 2.07 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। 7 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे Titan Company के शेयर 8.4% ऊपर 2327.60 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले TCS टाटा ग्रुप की ऐसी कंपनी थी जिसने यह मुकास हासिल किया है।
बुधवार को Titan Company ने बताया कि सितंबर तिमाही में अच्छी डिमांड रही। कंपनी ने बताया कि इसके ज्यादातर डिविजन की सेल्स कोरोनावायरस से पहले के लेवल पर या उससे आगे निकल गए हैं।
10: 35 AM
Tata Motors देश की दूसरी बड़ी ऑटो कंपनी बनी है। कंपनी M-Cap के लिहाज से देश की दूसरी बड़ी ऑटो कंपनी बनी है। Tata Motors का मार्कट कैप 1.2 लाख करोड़ रुपये के पार निकला है।
10: 29 AM
RAMKRISHNA FORG। US की कंपनी के साथ करार किया है। EV पावरट्रेन इक्विपमेंट के लिए करार किया है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 41.35 रुपये यानी 3.73 फीसदी की बढ़त के साथ 1148.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
10: 22AM
MCX। MCX पर एनर्जी इंडेक्स (MCX ENRGDEX) लॉन्च किया गया। देश का पहला रियल टाइम MCX ENRGDEX एनर्जी इंडेक्स है।
10: 15 AM
Aditya Birla Sun Life AMC IPO: आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 29 सितंबर को खुला और 1 अक्टूबर को बंद हुआ था। कंपनी के शेयरों का आवंटन 6 अक्टूबर को हो गया। कंपनी ने 2768 करोड़ रुपए का IPO जारी किया था। Aditya Birla Sun Life AMC के 2,77,99,200 इक्विटी शेयरों के लिए 14,59,97,120 शेयरों की बोली लगी। इस हिसाब से इश्यू 5.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल था।
अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सिर्फ 10 रुपए है। इसके शेयर 722 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में Aditya Birla Sun Life AMC के ग्रे मार्केट प्रीमियम में लगातार गिरावट आई है। 28 सितंबर को इसका GMP 45 रुपए था जो 6 अक्टूबर को घटकर सिर्फ 10 रुपए रह गया है। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 695-712 रुपए था।
10: 05 AM
Rupee opening: विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 18 पैसे मजबूत होकर 74.80 के स्तर पर खुला है। वहीं कल यानी बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 53 पैसे कमजोर होकर 74.98 के स्तर पर बंद हुआ था।
09: 55 AM
SOBHA ने रियल्टी शेयरों की शान बढ़ाई है। दूसरी तिमाही में बिक्री 50 परसेंट बढ़ने से 10 परसेंट तक दौड़ा SOBHA का शेयर है। KOLTE PATIL, AJMERA REALTY, PRESTIGE ESTATE जैसे अन्य रियल्टी शेयर भी भागे है।
09: 48 AM
शानदार Q2 अपडेट से TITAN की GAP OPENING हुई है। 7 परसेंट उछलकर नए शिखर पर शेयर कारोबार कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ के पार निकला है। Q2 में सभी सेगमेंट की बिक्री 70 से 80 परसेंट तक बढ़ी है। KALYANI और THANGMALAI में भी 8 परसेंट की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
09: 40 AM
FNO में शामिल होने की खबर से ATUL LTD, SBI CARDS, Birlasoft और Chambal FERTILISER जैसे शेयर 5 परसेंट तक उछले है। नवंबर सीरीज से वायदा 8 नए शेयरों की एंट्री होगी।
09: 33 AM
ONGC पर ब्रोकरेज की राय
MORGAN STANLEY ने ONGC पर Overweight रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 154 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हाइड्रोकार्बन प्रोडक्शन में गैस का हिस्सा 40% है। गैस कीमत में 1डॉलर /mmBtu बदलाव से नतीजे पर 10-15% का असर संभव है।
09: 25 AM
CEMENT INDUSTRY पर ब्रोकरेज की राय
CLSA ने CEMENT INDUSTRY पर राय व्यक्त करते हुए कहा है कि लागत, कीमतों में सीजनल नरमी का नतीजों पर असर हुआ है। सालाना आधार पर Q2 मुनाफे में 14% की कमी संभव है। जबकि सालाना आधार पर वॉल्यूम में सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव है। वहीं FY22 में 12% वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान भी है।
सीएलएसए की पंसदीदा पिक ACC, UltraTech Cement है।CLSA ने Ramco Cements की रेटिंग बढ़ाकर Outperform तय की है।CLSA ने Ambuja, Dalmia Bharat की Outperform रेटिंग बरकरार रखी है।CLSA ने Shree Cement पर Underperform रेटिंग दी है।
09: 17 AM
बाजार की शानदार बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 478.74 अंक यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 59,668.47 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 132.35 अंक यानी 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 17,778.35 के स्तर पर नजर आ रहा है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
09:12 AM
TITAN पर क्या है ब्रोकरेज की राय
CREDIT SUISSE ने TITAN पर Neutral रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 2,150 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में ज्वलेरी ग्रोथ अनुमान से ज्यादा रही है। इन्होंने FY22/23/24 मुनाफा अनुमान 8%/5%/5% बढ़ाया है।
CIMB ने TITAN पर राय Add रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 2,362 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के कारोबार में मजबूत रिकवरी नजर आई है। सालाना आधार पर Q2 में 64% कंसो सेल्स ग्रोथ संभव है। जबकि सालाना आधार पर ज्वेलरी सेगमेंट में 78% सेल्स ग्रोथ दर्ज की गई।
09:02 AM
पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सेसेंक्स 371.13 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 59,560.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 109.60 अंक यानी 0.62 फीसदी की मजबूती के साथ 17,755.60. के स्तर पर नजर आ रहा है।
08:58 AM
Petrol Diesel Price Today : आज नवरात्रि के पहले दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल का रेट 103 रुपये के पार पहुंच गया है। तेल कंपनियों ने आज डीजल और पेट्रोल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। डीजल के दाम में 38 पैसे तक बढ़े हैं। पेट्रोल की कीमतें भी 30 पैसे तक बढ़ी हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल 103.34 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 91.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
08:52 AM
Reliance Retail ने 7-Eleven के साथ करार किया है। RRVL 7-Eleven स्टोर लॉन्च करेगी। मुंबई में पहला 7-Eleven स्टोर खोलेगी। शनिवार को पहला 7-Eleven स्टोर खोलेगी। बता दें कि 7-Eleven अमेरिका की दिग्गज चेन है । 17 देशों में करीब इसके 77000 स्टोर है। 7-Eleven का मालिकाना हक जापानी कंपनी के पास है। सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक स्टोर खुलते हैं। पैकेज्ड फूड, बेवरेज, पर्सनल केयर, बेकरी प्रोडक्ट बेचती है।
08:44AM
GAIL। Moodys ने आउटलुक निगेटिव से बदलकर स्टेबल किया है और रेटिंग Baa3 पर कायम रखा है।
08:37 AM
POWER GRID। Moodys ने रेटिंग सुधारकर Baa3 की है और आउटलुक निगेटिव से बदलकर स्टेबल किया है।
08:30 AM
फोकस में NAZARA TECH
बोर्ड ने प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। 2 निवेशकों को 2206 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 14.3 लाख शेयर जारी होंगे। OnePlay Tech में 76.7% हिस्सा 143 करोड़ में खरीदेगी । OnePlay के शेयरहोल्डर्स को 2206 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 6.5 लाख शेयर जारी होंगे।
08:20 AM
खबरों में RVNL
कंपनी ने BRAITHWAITE के साथ करार किया है। रेलवे केबलसम ट्रांसमिशन लाइनें जैसे कई प्रोजेक्ट्स पर काम करेगी। दोनों कंपनियां एक साथ मिल कर काम करेंगी। सोर्शियम से 1000 करोड़ के आय की उम्मीद है।
08:10 AM
खबरों में JK LAKSHMI CEMENT
CRISIL ने कंपनी के लंबे समय की कर्ज को AA रेटिंग दी है। 2000 करोड़ से अधिक के लंबी अवधि के कर्ज की रेटिंग AA है। 175 करोड़ के छोटी अवधि के कमर्शियल पेपर प्रोग्राम की रेटिंग A1+ की है।
08:00 AM
निफ्टी पर रणनीति
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 17710-17754 पर दिख रहा है। बड़ा रजिस्टेंस जोन 17819-17860 पर है। बेस जोन 17581-17539 पर और बड़ा बेस जोन 17507-17455 पर दिख रहा है। संस्थागत निवेशकों का रुख साफ नहीं है। गिरावट में खरीदें और ऊपर निकलें, कल pivot levels में मुनाफा लेना अच्छा रहा है। खरीदें और 17581-539 तक गिरावट में तो खरीदें। 17700 पर कल भारी कॉल राइटिंग थी। 17700 के ऊपर टिके तो 17818-860 तक की शॉर्ट कवरिंग संभव है। 9 बैंकों पर मूडीज के नजरिए के बाद बैंक स्टॉक फ्यूचर्स पर फोकस होगा।
07:50 AM
निफ्टी बैंक पर रणनीति
निफ्टी बैंक पर वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 37745-37870 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 37970-38130 है। बेस जोन 37414-37322 है। बड़ा बेस जोन 37213-37070है। 9 बैंकों पर मूडीज के नजरिए के बाद इंडेक्स में तेजी संभव है। 38100-37500 पर भारी कॉल राइटिंग हुई है। 37800 के 200-250 ऊपर टिका तो कॉल राइटर फंसेंगे। शॉर्ट कवरिंग में फिर कहीं तक भी जा सकता है। शुरुआत में 34414-322 पर SL रखें, फिर 200 अंकों से SL बढ़ाते रहें।
07:44 AM
आज के ट्रेडिंग टिप्स
Axis Securities
Buy HDFCBANK @ 1613 SL 1580 target 1650-1660
Tradebulls
BUY COROMANDEL AROUND 844,SL-828,TRGT-880
Religare Broking Limited
Sell RBL Bank @CMP(184.5) SL 192 TGT 170
07:38 AM
SOBHA Q2 अपडेट: बिक्री में 50% का उछाल
Real estate Company Sobha के भी Q2 अपडेट शानदार रहे है। दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री में 50 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है और सेल्स वॉल्यूम के लिहाज से सबसे बेहतरीन तिमाही है।
07:33 AM
MOODYS ने 9 भारतीय बैंकों का आउटलुक सुधारा
भारतीय बैंकों पर Moodys का भरोसा बढ़ा है। रेटिंग एंजेसी ने SBI, Bank of Baroda, Canara Bank, HDFC Bank और Axis Bank समेत 9 बैंकों का आउटलुक निगेटिव से स्टेबल किया है। GAIL और POWER GRID पर भी स्टेबल आउटलुक बना हुआ है।
07:28 AM
नवंबर से FNO में 8 नए शेयरों की एंट्री
नवंबर सीरीज से FNO में शामिल 8 और नए शेयर होंगे। Birlasoft, Chambal, GSPL और SBI कार्ड जैसे शेयरों की एंट्री होगी। Futures and Options में शामिल SCRIPS की संख्या 189 हो जाएगी।
Global Market: एशिया की मजबूत शुरुआत, SGX NIFTY 130 अंक से ज्यादा चढ़ा
07:23 AM
TITAN Q2 अपडेट: सभी सेगमेंट में दमदार रिकवरी
दूसरी तिमाही में TITAN के सभी सेगमेंट में दमदार रिकवरी देखने को मिल रही है। कंपनी के Q2 अपडेट के मुताबिक ज्वेलरी, वॉचेज और आयवियर कारोबार में 70 से 80 परसेंट ग्रोथ दर्ज की है। प्री-कोविड लेवल पर बिक्री पहुंची है।
07:15 AM
ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में 130 अंकों की तेजी दिखा रहा है। DOW FUTURES भी 100 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। कल अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए थे।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।