Credit Cards

Market mood : वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में तेजी का मोमेंटम बढ़ा, छोटे-मझोले शेयरों में भी रौनक

Market trend : FMCG, रियल्टी और PSUs में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। तीनों सेक्टर इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। FMCG में डाबर,कोलगेट,नेस्ले में डेढ़ से दो फीसदी की बढ़त है। वहीं कैपिटल मार्केट, ऑटो और IT शेयरों में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं, एथेनॉल प्रोडक्शन पर पाबंदियां हटने से शुगर शेयरों में मिठास बढ़ी है

अपडेटेड Sep 02, 2025 पर 10:56 AM
Story continues below Advertisement
चॉइस ब्रोकिंग के वरिष्ठ तकनीकी एवं डेरिवेटिव विश्लेषक, मंदार भोजने ने कहा कि बाजार में तेजी लौटने के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं। लेकिन इसकी पुष्टि अभी बाकी है

Stock market : मंगलवार की पहली वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में तेजी का मोमेंटम बढ़ गया है। इंडेक्स करीब 100 अंक चढ़कर 24700 के पार चला गया है। RIL, HUL, और BHARTI ने बाजार में जोश भर दिया है। बैंक निफ्टी में भी खरीदारी लौटी है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। , मोतीलाल ओसवाल की बुलिश रिपोर्ट से फीनिक्स मिल्स मजबूत नजर आ रहा है। यह स्टॉक करीब 4 फीसदी चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल रहा है। वहीं PLI स्कीम की आवेदन अवधि बढ़ने से गोकलदास एक्सपोर्ट्स 5 फीसदी भागा है। उधर  मैनकाइंड और PNB हाउसिंग में भी रौनक दिख रही है।

FMCG, रियल्टी और PSUs में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। तीनों सेक्टर इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। FMCG में डाबर,कोलगेट,नेस्ले में डेढ़ से दो फीसदी की बढ़त है। वहीं कैपिटल मार्केट, ऑटो और IT शेयरों में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं, एथेनॉल प्रोडक्शन पर पाबंदियां हटने से शुगर शेयरों में मिठास बढ़ी है। श्री रेणुका शुगर्स करीब 15 फीसदी दौड़ा है, उधर बजाज हिंदुस्तान, बलरामपुर चीनी और प्राज इंडस्ट्रीज 5-10 फीसदी भागे हैं।

ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट से RIL तेजी से भागा है। यह स्टॉक करीब 2 फीसदी चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ स्टॉक के लिए 1701 रुपए का टारगेट दिया है। साथ ही न्यू एनर्जी सेगमेंट का नेट एसेट वैल्यू अनुमान भी 20 फीसदी बढ़ाया है।


उधर आज से सेमीकॉन इंडिया 2025 का आगाज हो गया है। इसमें भारत को सेमीकंडक्टर सुपरपावर बनाने पर मंथन होगा। 3 दिन तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में करीब 50 देशों की टेक कंपनियां और ग्लोबल लीडर्स जुटेंगे।

Trading Plan : क्या निफ्टी और बैंक निफ्टी में आगे देखने को मिल सकती है तेजी ?

तकनीकी नजरिए से देखें तो चॉइस ब्रोकिंग के वरिष्ठ तकनीकी एवं डेरिवेटिव विश्लेषक, मंदार भोजने ने कहा कि बाजार में तेजी लौटने के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं। लेकिन इसकी पुष्टि अभी बाकी है। उन्होंने सलाह दी है कि इसकी पुष्टि होने तक ट्रेडरों को अच्छी क्वालिटी के शेयरों में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए और बेहतर रिस्क एडजस्टेड रिटर्न के लिए अच्छे शेयरों पर फोकस करना चाहिए।

भोजने ने आगे कहा कि निफ्टी के लिए ऊपर की ओर 24,700 पर पहला रेजिस्टेंस है। उसके बाद 24,800-25,000 पर अगला रेजिस्टेंस है। इस दीवार के पार होने पर निफ्टी में नई तेजी देखने को मिल सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।