Markets : घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2025 में अब तक भारतीय इक्विटी बाजार में 5 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का निवेश किया है। विदेशी निवेशकों की निकासी के दौर में हमारे बाज़ारों को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भरपूर सपोर्ट मिला है। साल में अभी भी चार महीने बाकी हैं। यह लगातार दूसरा साल है जब DII ने यह आंकड़ा पार किया है। 5 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा लगातार दूसरे साल हुई मजबूत घरेलू भागीदारी का प्रतीक है।
