Credit Cards

Market next week : 100 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों में दोहरे अंक की बढ़त, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market move : शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि यह मौजूदा तेजी 25350 - 25530 तक बढ़ सकती है। निफ्टी के लिए सपोर्ट अब 24400 पर है जो इसका 20-डे मूविंग एवरेज भी है। बीते हफ्ते , बीएसई सेंसेक्स 728.07 अंक या 0.90 फीसदी बढ़कर 81,332.72 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 303.9 अंक या 1.23 फीसदी बढ़कर 24,834.80 पर बंद हुआ

अपडेटेड Jul 27, 2024 पर 12:43 PM
Story continues below Advertisement
Market cues : जेएम फाइनेंशियल और ब्लिंकएक्स के टेक्निकल रिसर्च से जुड़े तेजस शाह का कहना है कि निफ्टी का ऊपर की ओर रुझान जारी रहेगा और निफ्टी मौजूदा स्तरों से 25,000 के अगले मनोवैज्ञानिक रजिस्टेंस की ओर बढ़ता दिख सकता है

Market move : 26 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों, पहली तिमाही के नतीजों और बजट घोषणाओं के दम पर मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स ने सेंसेक्स-निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस हफ्ते के दौरान, बीएसई मिडकैप, लार्जकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 3 फीसदी, 1.5 फीसदी और 3.5 फीसदी की बढ़त हुई। बीते हफ्ते , बीएसई सेंसेक्स 728.07 अंक या 0.90 फीसदी बढ़कर 81,332.72 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 303.9 अंक या 1.23 फीसदी बढ़कर 24,834.80 पर बंद हुआ।

26 जुलाई को, निफ्टी 50 इंडेक्स ने 24,861.15 का नया रिकॉर्ड हाई हिट किया। बीएसई सेंसेक्स भी 81587.76 के अपने रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गया। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो बीएसई पावर, हेल्थकेयर और ऑटो इंडेक्स में 5-5 फीसदी की बढ़त हुई, बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली और बीएसई तेल एवं गैस इंडेक्स में 3.4 फीसदी की बढ़त हुई। दूसरी ओर, बीएसई बैंक इंडेक्स में 2.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1.7 फीसदी की गिरावट आई।

विदेशी संस्थागत निवेशक बीते हफ्ते नेट सेलर रहे। इस दौरान उन्होंने 4,721.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक नेट बॉयर रहे क्योंकि उन्होंने 8,109.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।


बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 3.5 फीसदी की बढ़त हुई, जिसमें एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल, महानगर टेलीफोन निगम, भागीरथ केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज, पीसी ज्वैलर, ग्रेविटा इंडिया, प्रोटीन ईगव टेक्नोलॉजीज, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, ईएमएस में 25-50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर, इरकॉन इंटरनेशनल, केसॉल्व्स इंडिया, फीनिक्स मिल्स, वीएसटी इंडस्ट्रीज, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स में 10-13 फीसदी की गिरावट आई।

s

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा "बजट 2024-25 ने बाजार में कोई खास जोश नहीं जगाया है, जबकि यह लोकलुभावन और विवेकपूर्ण दोनों था। शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बढ़त ने बजट के दिन वोलैटिलीटी को बढ़ा दिया। कई उपाय अंतरिम बजट की ही पुनरावृत्ति हैं। ब्रॉडर मार्केट नए ट्रिगर के अभाव के कारण गति खोता हुआ लग रहा है। हालांकि सरकार का राजकोषीय अनुशासन और विकास पर जोर अच्छा संकेत है। लेकिन FII मौजूदा हाई वैल्यूएशन और वित्त वर्ष 2025 के पहली तिमाही के नतीजों को देखने हुए मौन साधे हुए है। इस बीच, DII ने "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति का इस्तेमाल जारी रखा है, जिसने सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में बढ़त देखने को मिली है। विशेष रूप से फार्मा, ऑटो, धातु, IT और FMCG क्षेत्रों में खरीदारी हुई है"।

उन्होंने आगे कहा, "बाजार अब बजट के दिन के नुकसान की भरपाई कर चुका है। बाजार के पॉजिटिव अमेरिकी जीडीपी आंकड़ें और बेहतर ग्लोबल मांग की उम्मीदों से सपोर्ट मिला है। आगे घरेलू बाजार की दिशा संभवतः नतीजों के सीजन की प्रगति से प्रभावित होगी। इसके अलावा, अमेरिकी फेड और BoE की मौद्रिक नीतियों, अमेरिकी रोजगार आंकड़ों और यूरोजोन जीडीपी आंकड़ों सहित दूसरे ग्लोबल इकोनॉमिक अपडेट से बाजार के रुझान के प्रभावित होने की उम्मीद है।"

बजट सप्ताह में 1% बढ़ा बाजार, रियल्टी और बैंक शेयरों ने किया अंडरपरफॉर्म

आगे कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि हाल की गिरावट के बाद निफ्टी ने 10/20-डे ईएमए जैसे तत्काल सपोर्ट को फिर से हासिल कर लिया। ये मूविंग एवरेज पिछले 5-6 हफ्ते से निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट प्रदान कर रहे हैं। डेली चार्ट पर हायर टॉप्स और बॉटम जैसे पॉजिटिव चार्ट पैटर्न बरकरार हैं और निफ्टी ने हाल ही में एक नए हायर बॉटम के गठन की पुष्टि की है। निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड सकारात्मक हो गया है। निफ्टी शॉर्ट टर्म में 25000-25100 के आसपास जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए तत्काल सपोर्ट 24650 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि यह मौजूदा तेजी 25350 - 25530 तक बढ़ सकती है। निफ्टी के लिए अब 24400 पर सपोर्ट है जो इसका 20-डे मूविंग एवरेज है। डेली मोमेंटम इंडीकेटर में अभी भी निगेटिव क्रॉसओवर है। हालांकि हम प्राइस एक्शन को अधिक महत्व देंगे और अपमूव के साथ रहेंगे।

जेएम फाइनेंशियल और ब्लिंकएक्स के टेक्निकल रिसर्च से जुड़े तेजस शाह का कहना है कि निफ्टी का ऊपर की ओर रुझान जारी रहेगा और निफ्टी मौजूदा स्तरों से 25,000 के अगले मनोवैज्ञानिक रजिस्टेंस की ओर बढ़ता दिख सकता है। हो सकता है बीच में मामूली करेक्शन देखने को मिले।

शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज भी प्राइस एक्शन से नीचे हैं। ये किसी भी गिरावट पर इंडेक्स को सपोर्ट करना जारी रख सकते हैं। निफ्टी के लिए सपोर्ट अब 24,650 और 24,450-500 के स्तर पर दिख रहा है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस 24,850 के स्तर पर है और अगला मनोवैज्ञानिक रजिस्टेंस 25,000 अंक पर है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।