Credit Cards

बजट सप्ताह में 1% बढ़ा बाजार, रियल्टी और बैंक शेयरों ने किया अंडरपरफॉर्म

सेक्टोरल इंडेक्सेस में बीएसई टेलीकॉम इंडेक्सेस में 4 प्रतिशत और बीएसई तेल एवं ऑटो इंडेक्से में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बीएसई पावर, हेल्थकेयर और ऑटो इंडेक्सेस में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। गैस इंडेक्स 3.4 प्रतिशत चढ़ा। दूसरी ओर बीएसई बैंक इंडेक्स 2.5 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स 1.7 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली

अपडेटेड Jul 27, 2024 पर 11:48 AM
Story continues below Advertisement
घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) ने शुद्ध खरीदार रहे। उन्होंने 8,109.78 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) ने इस हफ्ते शुद्ध बिकवाली की। उन्होंने 4,721.26 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Market This Week: सकारात्मक वैश्विक संकेतों और उम्मीद से बेहतर अमेरिकी जीडीपी डेटा के कारण 26 जुलाई को समाप्त बजट सप्ताह में भारतीय बाजार ने ताजा रिकॉर्ड ऊंचाई बनाना जारी रखा। अमेरिकी जीडीपी डेटा यूएस फेड द्वारा शीघ्र दर में कटौती का संकेत दे रहा है। इस बीच, एफएंडओ एक्सपायरी, केंद्रीय बजट की घोषणाओं और इंडिया इंक के मिले-जुले नतीजों ने इस हफ्ते के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव बनाए रखा। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 728.07 अंक या 0.90 प्रतिशत बढ़कर 81,332.72 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी इंडेक्स 303.9 अंक या 1.23 प्रतिशत बढ़कर 24,834.80 पर बंद हुआ। 26 जुलाई को निफ्टी इंडेक्स ने 24,861.15 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। जबकि बीएसई सेंसेक्स भी 81587.76 की रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गया।

    पावर, हेल्थकेयर और ऑटो इंडेक्सेस में 5% बढ़े

    सेक्टोरल इंडेक्सेस की बात करें तो बीएसई पावर, हेल्थकेयर और ऑटो इंडेक्सेस में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बीएसई टेलीकॉम इंडेक्से में 4 प्रतिशत और बीएसई तेल एवं ऑटो इंडेक्से में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। गैस इंडेक्स 3.4 प्रतिशत चढ़ा। दूसरी ओर, बीएसई बैंक इंडेक्स 2.5 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स 1.7 प्रतिशत गिरे।


    बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 3.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसमें शामिल एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल, महानगर टेलीफोन निगम, भागीराध केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज, पीसी ज्वैलर, ग्रेविटा इंडिया, प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, ईएमएस के शेयर में 25-50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर इरकॉन इंटरनेशनल, केसॉल्व्स इंडिया, फीनिक्स मिल्स, वीएसटी इंडस्ट्रीज, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स में 10-13 प्रतिशत की गिरावट आई।

    बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में में 3% चढ़ा

    बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। आईडीबीआई बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, बायोकॉन और अशोक लीलैंड में तेजी देखने को मिली। जबकि सुप्रीम इंडस्ट्रीज, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मुथूट फाइनेंस, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज और लिंडे इंडिया में 2-6 प्रतिशत की मंदी आई।

    Technical View: निफ्टी ने छुआ फ्रेश रिकॉर्ड हाई, जानें अगले हफ्ते कैसा रह सकता है मार्केट का मिजाज

    बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स 1.5 प्रतिशत बढ़ा। इसमें शामिल टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, टाटा मोटर्स - डीवीआर, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में बढ़त रही। जबकि एक्सिस बैंक, विप्रो, हिंदुस्तान जिंक, नेस्ले इंडिया, मैनकाइंड फार्मा, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट देखने को मिली।

    टाटा मोटर्स का मार्केट वैल्यू सबसे ज्यादा बढ़ा

    मार्केट वैल्यू के संदर्भ में टाटा मोटर्स का बाजार मूल्य सबसे अधिक बढ़ा। उसके बाद इंफोसिस, आईटीसी और सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का नंबर रहा। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने अपना ज्यादातर मार्केट कैप गंवा दिया। (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

    विदेशी संस्थागत निवेशक (Foreign institutional investors (FIIs) ने इस हफ्ते शुद्ध बिकवाली की। उन्होंने 4,721.26 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक (Domestic Institutional Investors (DII) ने शुद्ध खरीदार रहे। उन्होंने 8,109.78 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

    इस हफ्ते में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले और कमजोर हो गया। 26 जुलाई को यह 6 पैसे टूटकर 83.72 पर बंद हुआ। जबकि 19 जुलाई को यह 83.66 पर बंद हुआ था।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।