Stock markets: 29 नवंबर को खत्म हुए लगातार दूसरे सप्ताह में भी ब्रॉडर इंडेक्सों ने अपनी तेजी जारी रखी तथा बेंचमार्क इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। इस हफ़्ते बीएसई सेंसेक्स 685.68 अंक या 0.86 प्रतिशत बढ़कर 79,802.79 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 223.85 अंक या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 24,131.10 पर बंद हुआ। हालांकि, नवंबर के महीने में सेंसेक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि निफ्टी में 0.30 प्रतिशत की गिरावट आई।
