Get App

Market next week : 100 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों ने दिया डबल डिजिट रिटर्न, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market this week : बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 5 फीसदी की बढ़त हुई, जिसमें आशापुरा माइनकेम, मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन, जय कॉर्प, ब्लिस जीवीएस फार्मा, भारत डायनेमिक्स, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, कोचीन शिपयार्ड और कैपेसाइट इन्फ्राप्रोजेक्ट्स में 20-39 फीसदी के बीच तेजी देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2024 पर 4:43 PM
Market next week : 100 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों ने दिया डबल डिजिट रिटर्न, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market news : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 29 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में अपनी बिकवाली जारी रखी और 5,026.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

Stock markets: 29 नवंबर को खत्म हुए लगातार दूसरे सप्ताह में भी ब्रॉडर इंडेक्सों ने अपनी तेजी जारी रखी तथा बेंचमार्क इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। इस हफ़्ते बीएसई सेंसेक्स 685.68 अंक या 0.86 प्रतिशत बढ़कर 79,802.79 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 223.85 अंक या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 24,131.10 पर बंद हुआ। हालांकि, नवंबर के महीने में सेंसेक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि निफ्टी में 0.30 प्रतिशत की गिरावट आई।

इस हफ्ते बीएसई मिडकैप, स्मॉलकैप और लार्जकैप सूचकांकों में क्रमशः 2.3 प्रतिशत, 5 प्रतिशत और 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सेक्टोरल मोर्चे पर नजर डालें तो निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 5.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, और निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दूसरी ओर, निफ्टी ऑटो और आईटी सूचकांक में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 29 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में अपनी बिकवाली जारी रखी और 5,026.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 6,924.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। नवंबर महीने में एफआईआई ने 45,974.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और डीआईआई ने 44,483.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें आशापुरा माइनकेम, मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन, जय कॉर्प, ब्लिस जीवीएस फार्मा, भारत डायनेमिक्स, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, कोचीन शिपयार्ड, कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स 20-39 प्रतिशत के बीच बढ़े। जबकि जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, जेडएफ कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया, नलवा संस इन्वेस्टमेंट, ओरिएंटल एरोमैटिक्स और राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर्स 10-16 प्रतिशत के बीच गिरे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें