Get App

Market Next Week : इन स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-39% की तेजी, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market trend : मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च, वेल्थ मैनेजमेंट हेड सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि निवेशक अब रिटेल और थोक महंगाई के आंकड़ों सहित अहम घरेलू मैक्रो आंकड़ों पर फोकस करेंगे। साथ ही पहली तिमाही के नतीजों और भारत-अमेरिका ट्रेड करार पर आने अपडेट पर भी बाजार की नज़र रहेगी

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 12, 2025 पर 2:18 PM
Market Next Week : इन स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-39% की तेजी, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market cues : निफ्टी का ओवरऑल रुझान कमजोरी का है। यहां से कोई और कमजोरी अगले सप्ताह तक निफ्टी को 24800-24700 के स्तर तक नीचे खींच सकती है

Market Next Week : नतीजों के सीजन की कमजोर शुरुआत, अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता को लेकर बनी अनिश्चितता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अधिकांश देशों पर 15 या 20 फीसदी टैरिफ लगाने की योजना के ब्रॉडर इंडेक्स दबाव में रहे और इनमें 0.6-1 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.6 प्रतिशत गिरा, जबकि बीएसई मिड-कैप और लार्ज-कैप इंडेक्सों में 1-1 फीसदी की गिरावट आई। मिड और स्मॉल-कैप इंडेक्सों ने दो हफ़्ते की तेजी के क्रम को तोड़ दिया, जबकि लार्ज-कैप इंडेक्स में दूसरे हफ़्ते में गिरावट जारी रही।

बीते हफ्ते के दौरान बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 932.42 अंक या 1.11 प्रतिशत गिरकर 82,500.47 पर और निफ्टी 311.15 अंक या 1.22 प्रतिशत गिरकर 25,149.85 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने दूसरे सप्ताह भी अपनी बिकवाली जारी रखी और 4,511.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 12वें सप्ताह भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 8,291 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स में 4.4 प्रतिशत, बीएसई आईटी इंडेक्स में 3 प्रतिशत से अधिक, बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.7 प्रतिशत, बीएसई मेटल, एनर्जी, ऑटो, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस में 2-2 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, बीएसई एफएमसीजी इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त हुई।

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट आई, जिसमें ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज, हैम्पटन स्काई रियल्टी, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, साधना नाइट्रोकेम, गरवारे हाई-टेक फिल्म्स, केआर रेल इंजीनियरिंग, सिंधु ट्रेड लिंक्स, शारदा क्रॉपकेम, सिगाची इंडस्ट्रीज, दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन, एचएलई ग्लासकोट, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉयज के शेयरों में 7-14 फीसदी की गिरावट नजर आई।

दूसरी ओर, पेनिनसुला लैंड, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, जॉन कॉकरिल इंडिया, डिश टीवी इंडिया, शिवा सीमेंट, फोर्स मोटर्स, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स में 15-39 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें