Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 5 मार्च को मजबूत नोट पर बंद हुए हैं। निफ्टी आज 22,300 से ऊपर पहुंच गया। आज की तेजी में लगातार 10 कारोबारी सत्रों की गिरावट का सिलसिला टूट गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 740.30 अंक या 1.01 फीसदी बढ़कर 73,730.23 पर और निफ्टी 254.65 अंक या 1.15 फीसदी बढ़कर 22,337.30 पर बंद हुआ है। आज लगभग 3116 शेयरों में तेजी आई, 734 शेयरों में गिरावट आई और 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी पर अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, एमएंडएम, टाटा स्टील और अदाणी एंटरप्राइजेज आज के टॉप गेनर रहे। जबकि बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और श्रीराम फाइनेंस आज के टॉप लूजर रहे। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। जिनमें पीएसयू बैंक, मीडिया, टेलीकॉम, मेटल और पावर इंडेक्स 3-3 फीसदी बढ़े हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 2.5 फीसदी की बढ़त हुई है।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज बुल्स ने जोरदार वापसी की। इंडेक्स लगातार ऊपर ओर बढ़ता रहा है। आज सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं। जिसमें मेटल और मीडिया सेक्टर सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेक्टर के रूप में उभरे हैं। ब्रॉडर मार्केट ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। मिडकैप और स्मॉलकैप में 2 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।
तकनीकी रूप से देखें निफ्टी ने आज एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। यह वर्तमान तेजी के आगे बढ़ने का संकेत। अगर टैरिफ वॉर की स्थिति और नहीं बिगड़ती या दूसरा बड़ा ब्यवधान खड़ा नहीं होता तो यह तेजी और बढ़ती दिखेगी। निफ्टी के लिए अब 22,200 पर तत्काल सपोर्ट है। जबकि 22,500 पर एक बड़ा रेजिस्टेंस दिख रहा है।
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि ग्लोबल बाजार से मिले मजबूत संकेतों के कारण घरेलू इंडेक्सों में रिकवरी आई। ग्लोबल ट्रेडवॉर के तनाव के बीच ट्रंप प्रशासन द्वारा कुछ टैरिफ वापस लिए जाने की खबरों से सेंटीमेंट सुधारा है। इसके अलावा,फरवरी पीएमआई इंडेक्स में बढ़त, रुपये में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी जैसे घरेलू फैक्टरों ने भी टेक्नोलॉजी, रियल्टी और टेलीकॉम शेयरों में भारी खरीदारी को प्रोत्साहित किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।