Stock views: 2025 में कौन से सेक्टर्स चलेंगे इसको लेकर Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा ने CNBC-आवाज से खास बातचीत की । इस दौरान गुरमीत चड्ढा टाटा पावर, NPTC, JSW ENERGY से लेकर रिन्यूएबल एनर्जी पर बुलिश दिखे। गुरमीत चड्ढा की राय है कि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़त और डॉलर में तेजी से भारती बाजारों पर दबाव बना है। डॉलर इंडेक्स 3 महीने में 7 फीसदी उछला है। उनका कहना है कि 2025 की दूसरी छमाही बाजार के लिए बेहतर हो सकती है। बजट और RBI पॉलिसी पर बाजार की नजर बनी रहेगी।
