Stock markets : 16 अक्टूबर को बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ, रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच निफ्टी 25,000 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 318.76 अंक या 0.39 फीसदी गिरकर 81,501.36 पर और निफ्टी 86 अंक या 0.34 फीसदी गिरकर 24,971.30 पर बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच, भारतीय इंडेक्स लाल निशान में खुले और निफ्टी 25,000 से नीचे चला गया। शुरुआती घंटों में आई रिकवरी ने सभी नुकसानों की भरपाई कर दी थी। लेकिन ऑटो और आईटी कंपनियों के शेयरों में आई बिकवाली ने निफ्टी को इंट्राडे में 24900 के करीब खींच लिया।
निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट, एमएंडएम, हीरो मोटोकॉर्प, इंफोसिस और अडानी पोर्ट्स शामिल रहे, जबकि लाभ में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ, डॉ रेड्डीज लैब्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे। अगल-अलग सेक्टरों पर नजर डालें तो तेल एवं गैस, रियल्टी, टेली कम्युनिकेशन स्टॉक हरे निशान में बंद हुए, जबकि ऑटो, आईटी, फार्मा और मीडिया 0.5-1 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट रहा। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुआ।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि एक धीमी शुरुआत के बाद निफ्टी ने अपने कंसोलीडेशन रेंज के निचले सिरे को छुआ और फिर तेजी से रिकवरी भी हुई। हालांकि, कारोबारी सत्र के अंत में रिकवरी का लाभ फीका पड़ गया और निफ्टी 86.05 अंकों के नुकसान के साथ 24,971.30 पर बंद हुआ। पावर और रियल्टी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। आज ऑटो और आईटी में सबसे ज्यादा कमजोरी रही। मिड और स्मॉलकैप ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल की। निफ्टी आज 24,920-25,200 के दायरे में घूमता रहा बाजार की दिशा साफ होने के लिए इस दायरे का किसी भी तरफ टूटना जरूरी है।
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि बाजार नकारात्मक रुझान के साथ सीमित दायरे में रहा क्योंकि निवेशकों ने खास तौर पर बैंकिंग, आईटी और ऑटो शेयरों में मुनाफावसूली का सहारा लिया। हालांकि कमजोर ग्लोबल संकेतों ने भी आज की कमजोरी में योगदान दिया। इस महीने विदेशी निवेशकों द्वारा घरेलू शेयरों की लगातार बिकवाली ने लोकल ट्रेडरों को बेचैन कर दिया है और वे ज्यादातर सतर्क रुख अपना रहे हैं।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।