डिफेंस शेयरों में अगले बजट से बड़ी रैली संभव, IT और बैंक शेयर पकड़ेंगे रफ्तार -Helios India के दिनशॉ ईरानी

दिनशॉ का कहना है कि इस समय IT में भी वैल्यूएशन बेहतर है। आगे आईटी मे अच्छी ग्रोथ संभव है। IT सेक्टर के लिए पॉजिटिव नजरिया है। हालांकि टीसीएस के नतीजे इतने खास नहीं थे। लेकिन एचसीएल टेक के नतीजे काफी अच्छे थे। भारतीय आईटी कंपनियां धीरे-धीरे मार्केट गेन कर रही हैं

अपडेटेड Oct 16, 2024 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
दिनशॉ ने कहा कि इस रैली में आईटी ने अभी तक कुछ खास किया नहीं है। ऐसे में अब आईटी से तेजी पकड़ने की उम्मीद दिख रही है। अब आईटी शेयरों में धीरे-धीरे खरीदारी करनी चाहिए

BIG MARKET VOICES में मार्केट फंडामेंटल्स पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी जुड़े। उन्होंने अपनी बात की शुरुआत एचडीएफसी बैंक से जुड़े सवाल के जवाब से की। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक काफी अर्से से चला नहीं है। अगर बैंकिंग सेक्टर में थोड़ी लिक्विटी बढ़ा दी जाए तो पूरे सेक्टर में बहुत अच्छी तेजी आ सकती है। लेकिन जनवरी-फरवरी से पहले आरबीआई की तरफ से किसी लिक्विडिटी इन्फ्यूजन और रेट कट की संभावना नहीं है।

बैंकिंग शेयर इस समय अच्छे वैल्युएशन पर

दिनशॉ ने आगे कहा कि बैंकिंग शेयरों में अब तक काफी गिरावट आ चुकी है। विदेशी निवेशकों ने बैंकिंग और फाइनेंशियल्स में ही सबसे ज्यादा बिकवाली की है। ऐसे में स्थितियां जैसे की थोड़ी सी भी सुधरेंगी इन शेयरों में ही खास कर एचडीएफसी बैंक जैसे हैवीवेट्स में एफआईआई जोर से खरीदारी करेंगे। जिसके चलते आगे ये शेयर अच्छी तेजी दिखाएंगे। दिनशॉ का कहना है कि अब हमें बैंकिंग हैवीवेट्स में धीरे-धीरे खरीदारी शुरू कर देनी चाहिए। बैंकिंग शेयर इस समय अच्छे वैल्युएशन पर है। छोटे-मझोले शेयरों का वैल्यूएशन महंगा दिख रहा है। ऐसे में बाजार में यहां से हमें लार्जकैप ड्रिवेन रैली देखने को मिल सकती है।


IT में भी वैल्यूएशन बेहतर

दिनशॉ का कहना है कि इस समय IT में भी वैल्यूएशन बेहतर है। आगे आईटी मे अच्छी ग्रोथ संभव है। IT सेक्टर के लिए पॉजिटिव नजरिया है। हालांकि टीसीएस के नतीजे इतने खास नहीं थे। लेकिन एचसीएल टेक के नतीजे काफी अच्छे थे। भारतीय आईटी कंपनियां धीरे-धीरे मार्केट गेन कर रही हैं। 100 मिलियन से कम वाली डील में हाल में तेजी देखने को मिली है। ये सब भारतीय आईटी कंपनियों के लिए बहुत अच्छी खबरें हैं। इस रैली में आईटी ने अभी तक कुछ खास किया नहीं है। ऐसे में अब आईटी से तेजी पकड़ने की उम्मीद दिख रही है। अब आईटी शेयरों में धीरे-धीरे खरीदारी करनी चाहिए।

SEBI के नए नियमों से मार्जिन पर नहीं होगा कोई खास असर, ब्रोकिंग के नए प्लेयर से मार्केट का होगा विस्तार - एंजेल वन

डिफेंस सेक्टर में अगले बजट से बड़ा बदलाव संभव

डिफेंस शेयरों पर बात करते हुए दिनशॉ ने कहा कि जोरदार तेजी के बाद पिछले बजट से डिफेंस शेयरों में सुस्ती की शुरुआत हुई थी। अब तक इस सेक्टर में काफी करेक्शन आ चुका है। डिफेंस सेक्टर में अगले बजट से बड़ा बदलाव संभव है। ऐसे में इस सेक्टर में अगले बजट से बड़ी रैली आ सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।