दूसरी तिमाही में एंजेल वन (ANGEL ONE) के नतीजे अच्छे रहे हैं। कंपनी का मुनाफा करीब 40 फीसदी तो आय 45 फीसदी बढ़ी है। मार्जिन के साथ क्लाइंट बेस में भी बढ़ोतरी हुई है। नतीजों पर खास चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े एंजेल वन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश ठक्कर। पहले डाल लेते हैं कंपनी के नतीजों पर एक नजर। दूसरी तिमाही में तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का औसत डेली टर्नओवर 3.7 फीसदी बढ़ा है। वहीं, कुल क्लाइंट बेस तिमाही आधार पर 11.2 फीसदी और सालाना आधार पर 61 फीसदी बढ़ा है। तिमाही आधार पर कंपनी की ग्रॉस क्लाइंट अधिग्रहण 16 फीसदी बढ़ा है।
दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 39.1 फीसदी बढ़कर 423.4 करोड़ रुपए पर रहा है जो पिछले साल की समान अवधि में 304.5 करोड़ रुपए पर रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय सालाना आधार पर 44.5 फीसदी बढ़कर 1,514.7 करोड़ रुपए रही है जो पिछले साल की समान अवधि में 1,047.9 करोड़ रुपए रही थी। 30 सितंबर 2024 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिडा सालाना आधार पर 443.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 671.9 करोड़ रुपए पर और एबिडा मार्जिन 42.3 फीसदी से बढ़कर 44.4 फीसदी पर रहा है।
नतीजों पर बात करते हुए एंजेल वन के मैनेजमेंट ने कहा कि इंडस्ट्री में तेजी का दौर जारी रहेगा। शेयर मार्केट से लगातार नए निवेशक जुड़ रहे हैं। SEBI के नए नियमों से मार्जिन पर खास असर नहीं होगा। सेबी के नए नियमों से रेवेन्यू पर 13-14% से ज्यादा का असर नहीं होगा। डिजिटल प्लेयर्स क्लाइंट में तेज बढ़ोतरी होगी। कुल डीमैट होल्डर्स में 35-40 फीसदी क्लाइंट ही एक्टिव हैं। फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रोडक्ट्स डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह से आना बाकी हैं।
कंपनी मैनेजमेंट का कहना है कि ब्रोकिंग के नए प्लेयर से मार्केट का विस्तार होगा। बाजार में नए क्लाइंट की कमी नहीं है। प्रोडक्ट होना चाहिए। ब्रोकिंग इंडस्ट्री में अच्छे प्रोडक्ट्स के लिए बड़े मौके मौजूद हैं। Increamental SIP में एंजेल वन नंबर दो पर है।