Stock markets : 16 अक्टूबर को बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ, रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच निफ्टी 25,000 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 318.76 अंक या 0.39 फीसदी गिरकर 81,501.36 पर और निफ्टी 86 अंक या 0.34 फीसदी गिरकर 24,971.30 पर बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच, भारतीय इंडेक्स लाल निशान में खुले और निफ्टी 25,000 से नीचे चला गया। शुरुआती घंटों में आई रिकवरी ने सभी नुकसानों की भरपाई कर दी थी। लेकिन ऑटो और आईटी कंपनियों के शेयरों में आई बिकवाली ने निफ्टी को इंट्राडे में 24900 के करीब खींच लिया।
