बीते हफ्ते रूस और यूक्रेन के बीच का जियोपॉलिटिकल तनाव बाजार पर हावी रहा। इस दौरान पूरी दुनिया के इक्विटी बाजार गोता लगाते नजर आए लेकिन इस आक्रमण के बाद पश्चिमी देशों और कुछ एशियाई देशों द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंध बहुत कड़े ना होने के कारण शुक्रवार को बाजार में एक तेज पुलबैक देखने को मिला और बाजार में वैल्यू स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली। पिछले हफ्ते निफ्टी 3.6 फीसदी और सेंसेक्स 3.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी भारी गिरावट देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स 3.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 5.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।