Credit Cards

Market Outlook: बाजार गिर कर बंद, निफ्टी 24,400 से नीचे फिसला, जानें बुधवार 7 मई को कैसी रहेगी बाजार की चाल

Market Outlook: बुधवार 7 मई के लिए बाजार की चाल पर राय देते हुए प्रोग्रेसिव शेयर के आदित्य गग्गर ने कहा कि RSI में बेयरिश डायवर्जेंस और बेयरिश एनगल्फिंग पैटर्न के बनने के साथ, बाजार में संभावित उलटफेर की उम्मीद है। निफ्टी में 24,500 का लेवल प्रमुख रेजिस्टेंस स्तर के रूप में काम कर सकता है। जबकि निफ्टी को 24,250 के लेवल के पास सपोर्ट देखने को मिल सकता है

अपडेटेड May 06, 2025 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
आज बाजार में अदाणी एंटरप्राइजेज, इटरनल, जियो फाइनेंशियल, ट्रेंट, एचडीएफसी लाइफ निफ्टी पर प्रमुख लूजर्स शेयर रहे। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एमएंडएम, एचयूएल गेनर्स स्टॉक्स रहे

Market Outlook: भारतीय इक्विटी इंडेक्स कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी कि 6 मई को निगेटिव नोट पर बंद हुए। निफ्टी 24,400 से नीचे बंद हुआ। आज बाजार में अदाणी एंटरप्राइजेज, इटरनल, जियो फाइनेंशियल, ट्रेंट, एचडीएफसी लाइफ निफ्टी पर प्रमुख रूप से गिरने वाले शेयरों में से रहे। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एमएंडएम, एचयूएल के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बाजार में ऑटो को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्सेस लाल निशान पर बंद हुए। इसमें पीएसयू बैंक इंडेक्स में 5 प्रतिशत की गिरावट आई। रियल्टी इंडेक्स में 3 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, ऑयल एंड गैस, पावर में 1-2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में 2-2 प्रतिशत की गिरावट आई।

बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 155.77 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,641.07 पर बंद हुआ। निफ्टी 81.55 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,379.60 पर बंद हुआ। आज लगभग 787 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई जबकि 3011 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं 121 शेयर ऐसे रहे जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ।

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव, शार्ट टर्म में मुनाफे के लिए एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स में लगाया दांव


बुधवार 7 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का नजरिया

आदित्य गग्गर ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव भरा सत्र देखने को मिला। इसकी शुरुआत धीमी रही। उसके बाद पूरे दिन तेज गिरावट और सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बाजार के अंत निफ्टी 81.55 अंकों की गिरावट के साथ 24,379.60 पर बंद हुआ। सेक्टर के हिसाब से ऑटो ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। जबकि बाकी सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए। इसमें पीएसयू बैंक और रियल्टी सबसे ज्यादा गिरावट रही।

पूरे दिन ब्रॉडर मार्केट में लगातार बिकवाली देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स में 2% से ज्यादा की गिरावट आई। इसमें बेंचमार्क इंडेक्स से कमजोर प्रदर्शन देखने को मिला।

आदित्य गग्गर के मुताबिक RSI में बेयरिश डायवर्जेंस और बेयरिश एनगल्फिंग पैटर्न के बनने के साथ, संभावित उलटफेर की उम्मीद है। निफ्टी में 24,500 का लेवल प्रमुख रेजिस्टेंस स्तर के रूप में काम कर सकता है। जबकि निफ्टी को 24,250 अंक के पास सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

Mehta Equities के प्रशांत तापसे की राय

प्रशांत तापसे ने कहा कि कमजोर वैश्विक बाजार रुझानों ने सेंटीमेंट्स को प्रभावित किया। इससे भारतीय इंडेक्स लाल निशान में पहुंच गये। इंडेक्स बैंकिंग, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में मुनाफावसूली के बीच निचले स्तर पर बंद हुआ। भारत-पाक सीमा पर झड़पों की चिंताओं के बीच निवेशक सतर्कता बनाए रखना जारी रख रहे हैं। जबकि कच्चे तेल की गिरती कीमतें संकेत दे रही हैं कि आगे चलकर धीमी होती वैश्विक अर्थव्यवस्था डिमांड पर असर डाल सकती है।

Angel One के समीत चव्हाण की राय

समीत ने कहा कि यदि बाजार में कंसोलिडेशन जारी रहता है, तो ट्रेडर्स को सकारात्मक पूर्वाग्रह बनाए रखने की सलाह दी जाती है। इंट्राडे सपोर्ट अब 24,350 और उसके बाद 24,200 पर पहुंच गया है। इंडेक्स में 24,000-23,800 की रेंज के आसपास पोजीशनल सपोर्ट बरकरार है। ये रेंज पहले के तेजी वाले ब्रेकआउट सेक्टर और 200-डे एसएमए के साथ मेल खाती है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।