Stock markets : 23 अगस्त को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 80.12 अंक या 0.10 फीसदी बढ़कर 81,133.31 पर और निफ्टी 11.70 अंक या 0.05 फीसदी बढ़कर 24,823.20 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1810 शेयरों में तेजी आई है। वहीं, 1603 शेयरों में गिरावट आई है। जबकि 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी में रहने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और भारती एयरटेल शामिल रहे। जबकि नुकसान में रहने वाले शेयरों में विप्रो, ओएनजीसी, डिविस लैब्स, एलटीआईमाइंडट्री और इंफोसिस शामिल हैं। आज बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में कोई गिरावट नहीं आई। अगलग सेक्टरों में ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई, जबकि मेटल, रियल्टी, मीडिया, पीएसयू बैंक और आईटी में 0.5-2.5 फीसदी की गिरावट आई।
26 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि कल जैक्सन होल सिम्पोजियम में अमेरिकी फेड चेयरमैन पॉवेल के भाषण पर सभी की निगाहें लगी रहेंगी। निवेशक ब्याज दरों में कटौती से जुड़े संकेतों की तलाश करेंगे। सितंबर की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें जोरों पर हैं। इसके बाद की बैठकों में दरों में और कटौती की जाएगी। इसलिए निकट भविष्य में बाजार में मजबूती आने की संभावना है। आगे सेक्टर रोटेशन और स्टॉक-विशेष एक्शन देखने को मिलेगा।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि सोमवार को बाजार अमेरिकी फेड के भाषण के बाद ग्लोबल संकेतों पर प्रतिक्रिया करेगा। अजीत तब तक पॉजिटिव नजरिया बनाए रखने की सलाह देते हैं जब तक कि निफ्टी निर्णायक रूप से 24,500 से नीचे नहीं फिसल जाता। अजीत का मानना है कि बैंकिंग सेक्टर आगे बाजार की दिशा तय करेगै। क्योंकि अन्य सेक्टर संतुलन बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस बीच, ट्रेडरों को पोजीशन लेने से बचना चाहिए और चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस करना चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।