Get App

Market outlook: सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 11दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

फ्लैट ओपनिंग के बाद निफ्टी हल्की तेजी आई। लेकिन जल्दी ही बिकवाली का दबाव बनता दिखा। इसके बाद निफ्टी 24,550 के अपने तत्काल सपोर्ट को छूता नजर आया। भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और एचडीएफसी लाइफ सेंसेक्स के टॉप लूजर रहे। जबकि बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और श्रीराम फाइनेंस सेंसेक्स के टॉप गेनर रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 4:23 PM
Market outlook: सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 11दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
ओशो कृष्ण का कहना है अनुकूल वैश्विक बाजार स्थितियां और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी आईटी शेयरों में तेजी की भावना को बढ़ावा दे रही है। यह मोमेंटम कुछ समय तक बने रहने की संभावना है

10 दिसंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 24,600 के आसपास सपाट स्तर पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1.59 अंक 81,510.05 पर और निफ्टी 8.95 अंक या 0.04 फीसदी गिरकर 24,610.05 पर बंद हुआ। लगभग 1970 शेयरों में तेजी आई, 1828 शेयरों में गिरावट आई और 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और एचडीएफसी लाइफ सेंसेक्स के टॉप लूजर रहे। जबकि बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और श्रीराम फाइनेंस सेंसेक्स के टॉप गेनर रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.3 फीसदी की बढ़त रही। सेक्टोरल फ्रंट पर पॉवर, टेलीकॉम और मीडिया में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई। जबकि आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी में 0.4-1 फीसदी की बढ़त हुई।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि फ्लैट ओपनिंग के बाद निफ्टी हल्की तेजी आई। लेकिन जल्दी ही बिकवाली का दबाव बनता दिखा। इसके बाद निफ्टी 24,550 के अपने तत्काल सपोर्ट को छूता नजर आया। कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में चुनिंदा हैवीवेट ने इंडेक्स को ऊपर की ओर बढ़ने में सपोर्ट दिया। अंत में निफ्टी 8.95 अंकों के नुकसान के साथ 24,610.05 पर बंद हुआ। रियल्टी सेक्टर ने 1 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ अपने बेहतर प्रदर्शन को जारी रखा। उसके बाद आईटी और पीएसयू बैंक में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ मीडिया और एनर्जी शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई। मिड और स्मॉलकैप दिन के अंत में हरे निशान में बंद हुए। इन्होंने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया।

डेली चार्ट पर,निफ्टी 50 इंडेक्स ने हैमर जैसा पैटर्न बनाया है जो बताता है कि 24,500-24,550 पर एक मजबूत बॉटम/सपोर्ट नजर आ रहा है । यहां से निफ्टी 24,850 के हाल के हाई की ओर बढ़ने के लिए तैयार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें