Get App

Market outlook: सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 8 फरवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market news : स्टेट बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी लाइफ और एक्सिस बैंक निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो पीएसयू बैंक, मेटल, पावर, फार्मा और रियल्टी 0.5-3 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 9:29 PM
Market outlook: सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 8 फरवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Stock market: आईटी सेक्टर को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। पीएसयू बैंक और रियल्टी में सबसे ज्यादा तेजी रही

Stock market : सेंसेक्स-निफ्टी आज 7 फरवरी को भारी उठापटक वाले कारोबारी सत्र में सपाट बंद हुए हैं। आरबीआई पॉलिसी के पहले बाजार सतर्क नजर आ रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 34.09 अंक या 0.05 फीसदी गिरकर 72,152.00 पर और निफ्टी 1.10 अंक या 0.01 फीसदी बढ़कर 21,930.50 पर बंद हुआ है। लगभग 1932 शेयर बढ़े हैं। वहां, 1339 शेयर गिरे हैं। जबकि 60 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ कर बंद हुआ है।

स्टेट बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी लाइफ और एक्सिस बैंक निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो पीएसयू बैंक, मेटल, पावर, फार्मा और रियल्टी 0.5-3 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए हैं। जबकि आईटी इंडेक्स 1 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

8 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि आज निफ्टी सकारात्मक रुख के साथ खुला और दिन के दौरान कंसोलीडेट हुआ। डेली चार्ट पर हम देख सकते हैं कि निफ्टी पिछले कुछ हफ्तों से एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। ऊपर की ओर, 22000 - 22050 एक कठोर रजिस्टेंस के रूप में कार्य कर रहा है, जबकि 21800 - 21900 के रेंज में स्थित ऑवरली मूविंग एवरेज सपोर्ट का काम कर रहे हैं। ऊपर या नीचे किसी भी तरफ साफ दिशा पकड़ने लिए निफ्टी को निर्णायक रूप से इस छोटे दायरें से आगे बढ़ने की जरूरत है। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक स्टॉक विशिष्ट कार्रवाई और सेक्टर रोटेशन जारी रहने की संभावना है। निफ्टी के लिए 21730 - 21680 पर सपोर्ट है जबकि 22000 - 22053 के जोन में तत्काल रजिस्टेंस है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें