Stock market : सेंसेक्स-निफ्टी आज 7 फरवरी को भारी उठापटक वाले कारोबारी सत्र में सपाट बंद हुए हैं। आरबीआई पॉलिसी के पहले बाजार सतर्क नजर आ रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 34.09 अंक या 0.05 फीसदी गिरकर 72,152.00 पर और निफ्टी 1.10 अंक या 0.01 फीसदी बढ़कर 21,930.50 पर बंद हुआ है। लगभग 1932 शेयर बढ़े हैं। वहां, 1339 शेयर गिरे हैं। जबकि 60 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ कर बंद हुआ है।