Rare earth magnet news : रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी से निपटने के लिए IT मंत्रालय ने इसकी रीसाइकलिंग को PLI स्कीम के तहत इन्सेंटिव देने की सिफारिश की है। इस पर IT सेक्रेटरी एस कृष्णन ने सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा से कहा कि देश में रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी रीसाइकलिंग से पूरी होगी। इस IT मंत्रालय ने अपनी सिफारिशें माइन्स मंत्रालय को भेज दी हैं। IT मंत्रालय की राय है कि रीसाइकलिंग को PLI स्कीम के तहत इंसेंटिव मिलनी चाहिए। सरकार का रीसाइकलिंग को बढावा देने की कोशिश पर जोर है।
