Get App

Bihar Chunav 2025: 'खुद को CM घोषित कराने में नाको चने चबाने पड़े' तेजस्वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने पर बोले मनोज तिवारी

Bihar Election 2025: मनोज तिवारी ने कहा कि मुस्लिम समाज को असल में अगर किसी ने साथ दिया है, तो वह NDA सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा, "मुस्लिम समाज के लिए अगर किसी ने सच्चे अर्थों में काम किया है, तो वो मोदी जी और नीतीश जी हैं। अगर सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर कोई चल रही है, तो वह NDA चल रही है

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 1:24 PM
Bihar Chunav 2025: 'खुद को CM घोषित कराने में नाको चने चबाने पड़े' तेजस्वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने पर बोले मनोज तिवारी
Bihar Chunav 2025: 'खुद को CM घोषित कराने में नाको चने चबाने पड़े' तेजस्वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने पर बोले मनोज तिवारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का राजनीतिक तापमान अब चरम पर है। चुनाव प्रचार के बीच अब BJP नेताओं के निशाने पर 'महागठबंधन' आ गया है। शुक्रवार (24 अक्टूबर) को पटना में BJP सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करता है, लेकिन उनके विकास और सम्मान के लिए कुछ नहीं करता।

मनोज तिवारी ने कहा कि मुस्लिम समाज को असल में अगर किसी ने साथ दिया है, तो वह NDA सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा, "मुस्लिम समाज के लिए अगर किसी ने सच्चे अर्थों में काम किया है, तो वो मोदी जी और नीतीश जी हैं। अगर सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर कोई चल रही है, तो वह NDA चल रही है।"

उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को सिर्फ सत्ता और कुर्सी की चिंता है, जनता की नहीं। "महागठबंधन के भीतर इतनी अंदरूनी कलह है कि तेजस्वी यादव को खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने में नाको चने चबाने पड़े। यह लोग दिखावे के लिए एकजुट हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि ना तो राहुल गांधी तेजस्वी को स्वीकार करते हैं, और ना तेजस्वी राहुल गांधी को।"

वहीं मनोज तिवारी ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिन्होंने कहा था कि मनोज तिवारी और रवि किशन की कोई पहचान नहीं है, और उनकी तुलना आशाराम से की थी। इस पर तिवारी ने मुस्कुराते हुए कहा, "कोई बात नहीं छोटा भाई है, कुछ कहेगा तो सुनेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें