Defence Stocks: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव है लेकिन मुनाफावसूली की इस आंधी में भी डिफेंस शेयरों को लेकर तगड़ा जोश दिखा। डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने कई आर्मी कॉन्ट्रैक्ट्स को मंजूरी दी जिसकी टोटल वैल्यू करीब ₹79 हजार करोड़ है। इसके चलते आज डिफेंस सेक्टर की कंपनियों भारत डाएनेमिक्स (Bharat Dynamics), बीईएमएल (BEML), गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders and Engineers), कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard), पारस डिफेंस (Paras Defence), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics), मझगांव डॉक (Mazagon Dock) और मिश्र धातु (Mishra Dhatu) के शेयर करीब 9% तक उछल पड़े। इस साल 2025 में अब तक गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर 63%, भारत डाएनेमिक्स 39% और बीईएल 9% उछल चुके हैं। कोचीन शिपयार्ड के भी शेयर इस साल करीब 19% और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 43.89% ऊपर चढ़ चुके हैं।
