Get App

₹79000 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट्स पर झूमें डिफेंस स्टॉक्स, सबसे अधिक इस शेयर को फायदा मिलने की उम्मीद

Defence Stocks: डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने ₹79800 करोड़ के कई आर्मी कॉन्ट्रैक्ट्स को मंजूरी दी तो निवेशक चहक उठे। इसके चलते घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्टेड डिफेंस कंपनियों के शेयर रॉकेट बन गए और 3% तक उछल पड़े। चेक करें डीएसी ने किन प्रस्तावों को मंजूरी दी है और इससे किन-किन कंपनियों के शेयरों को सपोर्ट मिला?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 4:59 PM
₹79000 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट्स पर झूमें डिफेंस स्टॉक्स, सबसे अधिक इस शेयर को फायदा मिलने की उम्मीद
डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने करीब ₹79 हजार करोड़ के कई सैन्य कॉन्ट्रैक्ट्स को मंजूरी दी है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट रिसर्च के मुताबिक इससे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत डाएनेमिक्स, जीआरएसई समेत अन्य दिग्गज घरेलू डिफेंस कंपनियों को फायदा मिलेगा।

Defence Stocks: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव है लेकिन मुनाफावसूली की इस आंधी में भी डिफेंस शेयरों को लेकर तगड़ा जोश दिखा। डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने कई आर्मी कॉन्ट्रैक्ट्स को मंजूरी दी जिसकी टोटल वैल्यू करीब ₹79 हजार करोड़ है। इसके चलते आज डिफेंस सेक्टर की कंपनियों भारत डाएनेमिक्स (Bharat Dynamics), बीईएमएल (BEML), गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders and Engineers), कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard), पारस डिफेंस (Paras Defence), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics), मझगांव डॉक (Mazagon Dock) और मिश्र धातु (Mishra Dhatu) के शेयर करीब 9% तक उछल पड़े। इस साल 2025 में अब तक गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर 63%, भारत डाएनेमिक्स 39% और बीईएल 9% उछल चुके हैं। कोचीन शिपयार्ड के भी शेयर इस साल करीब 19% और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 43.89% ऊपर चढ़ चुके हैं।

भारत डाएनेमिक्स के शेयर आज 1.84% की बढ़त के साथ ₹1542.80, बीईएमएल 0.83% के उछाल के साथ ₹4434.40, गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स 0.03% की मजबूती के साथ ₹2612.40, कोचीन शिपयार्ड 1.73% की बढ़त के साथ ₹1823.15, पारस डिफेंस 2.88% बढ़कर ₹725.30, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 0.84% के उछाल के साथ ₹422.00, मझगांव डॉक 0.19% की फिसलन के साथ ₹2804.85 और मिश्र धातु 0.47% की बढ़त के साथ ₹381.50 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में भारत डाएनेमिक्स के शेयर 3.56%, बीईएमएल 3.54%, गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स 2.64%,कोचीन शिपयार्ड  4.04%, पारस डिफेंस 8.79%, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 1.24%, मझगांव डॉक 1.60% और मिश्र धातु  2.40% उछल पड़ा था।

सबसे अधिक किस कंपनी को मिलेगा फायदा?

डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने करीब ₹79 हजार करोड़ के कई सैन्य कॉन्ट्रैक्ट्स को मंजूरी दी है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट रिसर्च के मुताबिक इससे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत डाएनेमिक्स, जीआरएसई समेत अन्य दिग्गज घरेलू डिफेंस कंपनियों को फायदा मिलेगा। डीएसी की मंजूरी का सबसे अधिक फायदा भारत डाइनेमिक्स को फायदा मिलने की उम्मीद है। यह हल्के वजन वाली टारपीडो और नाग मिसाइल सिस्टम भी बनाती है। बीईएल ग्राउंड बेस्ड मोबाइल ईएलआईएनटी सिस्टम (GBMES) बनाती है। वहीं बीईएमएल मैटेरियल हैंडलिंग क्रेन वाले हाई मोबिलिटी वेईकल्स (HMVs) बनाती है तो गार्डन रीच शिपबिल्डर्स 30मिमी के नेवल सर्फेस गन (NSG) बनाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें