Stock market : 5 सितंबर के वोलेटाइल सेशन में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सपाट रहे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 7.25 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,710.76 पर और निफ्टी 6.70 अंक या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,741.00 पर बंद हुआ। आज लगभग 2081 शेयरों में तेजी, 1828 शेयरों में गिरावट और 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो रियल्टी,एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई,जबकि ऑटो इंडेक्स में 1.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली। मीडिया और मेटल में भी 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली।