Credit Cards

मार्केट आउटलुक : उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 30 अगस्त को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market Outlook : कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण फेड रेट में आगे कोई बढ़ोतरी नहीं होने की उम्मीद में वैश्विक बाजार में उछाल देखने को मिला। इसका असर आज भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। हालांकि दूसरे सेक्टरों और मिड एवं स्मॉल-कैप की तुलना में दिग्गज शेयरों में कम तेजी देखने को मिली है। सप्लाई में सुधार और मांग में तेजी के चलते केमिकल शेयरों में आज तेजी देखने को मिली

अपडेटेड Aug 29, 2023 पर 10:37 PM
Story continues below Advertisement
Market Outlook : यूपीएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकिभारती एयरटेल, एचयूएल, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं

Market Outlook : दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 79.22 अंक या 0.12 फीसदी बढ़कर 65075.82 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 36.70 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी लेकर 19342.70 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में लगभग 2023 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, 1475 शेयर गिरावट पर बंद हुए हैं। जबकि 138 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं। दिग्गजों के साथ ही आज ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखने को मिली है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है।

निफ्टी के टॉप गेनर-लूजर

यूपीएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकिभारती एयरटेल, एचयूएल, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सेज पर नजर डालें तो मेटल, पावर और रियल्टी में 1 फीसदी की तेजी आई है। जबकि पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।


एक्सपर्ट्स की राय

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण फेड रेट में आगे कोई बढ़ोतरी नहीं होने की उम्मीद में वैश्विक बाजार में उछाल देखने को मिला। इसका असर आज भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। हालांकि दूसरे सेक्टरों और मिड एवं स्मॉल-कैप की तुलना में दिग्गज शेयरों में कम तेजी देखने को मिली है। सप्लाई में सुधार और मांग में तेजी के चलते केमिकल शेयरों में आज तेजी देखने को मिली। चीन से मिले अच्छे संकेतों के चलते मेटल शेयरों में भी तेजी रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मैन्यूफैक्तरिंग, पावर और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर्स को त्योहारी मांग का फायदा मिलता दिखा है।

Daily Voice : डीएसपी म्यूचुअल फंड के अनिल घेलानी ऑटो और ऑटो एंसिलरी पर बुलिश, जानिए आईटी पर क्या है राय

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर (Aditya Gaggar) का कहना है कि आज पूरे दिन निफ्टी एक छोटे दायरे में घूमता रहा। कारोबार के अंत में ये 36.60 अंकों की बढ़त के साथ 19342.65 पर बंद हुआ। आज के कारोबारी सत्र में रियल्टी और मेटल टॉप गेनरों में रहे जबकि पीएसयू बैंकों और एफएमसीजी में गिरावट देखने को मिली। बियरिश कैंडलस्टिक फॉर्मेशन के साथ निफ्टी 50 को लगभग 50DMA पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है जबकि 19250 पर इसके लिए सपोर्ट दिखा।

बाजार को रिचार्ज करने के लिए कोई नया पॉजिटिव ट्रिगर नहीं

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि वर्तमान में बाजार को रिचार्ज करने के लिए कोई नया पॉजिटिव ट्रिगर नहीं हैं। ऐसे में निवेशक चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाना पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा, एफआईआई की तरफ से हुी बिकवाली को देखते हुए निवेश सतर्क हो गए हैं। तकनीकी नजरिए से देखें तो बाजार में 50 डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) के करीब पॉजिटिव कंसोलीडेशन देखने को मिल रहा है। अब निफ्टी 19380 के पार जाने पर ही नई तेजी देखने को मिलेगी। 19380 के पार जाने पर निफ्टी 19440-19480 तक जा सकता है। दूसरी ओर, 19280 के नीचे फिसलने पर कमजोरी बढ़ सकती है। फिर निफ्टी 19250-19225 तक गिर सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।