Market outlook : 25 अगस्त को भी बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के बीच निफ्टी आज 19250 के करीब बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 365.83 अंक या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 64886.51 पर और निफ्टी 120.90 अंक या 0.62 फीसदी गिरकर 19265.80 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1446 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 2079 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि और 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी और भारती एयरटेल निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, अदानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड और लार्सन एंड टुब्रो निफ्टी के आज के टॉप लूजर रहे हैं।