सन टीवी नेटवर्क के शेयर 25 अगस्त को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 615.85 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि बाद में ये शेयर ऊपर से कुछ हल्का होता दिखा। फिलहाल 3.25 बजे के आसपास ये शेयर 19.60 अंक यानी 3.36 फीसदी की बढ़त के साथ 602 रुपए के ऊपर दिख रहा था। आज का इसका दिन का हाई 615.85 रुपए और दिन का लो 578.30 रुपए रहा। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 9272336 शेयरों का रहा। पिछले दिन 48 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। इन दोनों दिनों में ट्रेडिंग वॉल्यूम मासिक वॉल्यूम औसत 17 लाख से ज्यादा रहा है।
विश्लेषकों ने सन टीवी नेटवर्क के लिए 'BUY' की रेटिंग बरकरार रखी है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि कंपनी द्वारा निर्मित रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की सफलता से कंपनी को फिल्म वितरण व्यवसाय से ज्यादा आय हो सकती है। जेलर ने भारत में अब 52 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया है। इस फिल्म में 2023 में तमिल उद्योग में सबसे अधिक शुरुआती कलेक्शन दर्ज किया है। बुकमाईशो के सीओओ आशीष सक्सेना का कहना है कि 11-15 अगस्त के बीच रजनीकांत अभिनीत इस फिल्म के बारह लाख टिकट बिके हैं।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने यह भी बताया कि एनटीओ 3.0 के लागू होने के कारण कीमतों में 5-6 फीसदी की बढ़त हुई है। जिसके चलते पिछले साल की तुलना में कंपनी के सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में 6 फीसदी की बढ़त हुई है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस स्टॉक के लिए अपना टारगेट प्राइस 550 रुपये से बढ़ाकर 651 रुपये कर दिया है।
जून तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़त हुई थी और ये 1349.22 करोड़ रुपये पर रही थी। इस अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ लगभग 20 फीसदी बढ़कर 591.93 करोड़ रुपये पर रहा था। जबकि एबिटडा सालाना आधार पर 4.69 फीसदी बढ़कर 918.35 करोड़ रुपये पर रहा था। कंपनी ने 11 अगस्त को 6.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की थी। पिछले 6 महीनों में सन टीवी नेटवर्क के शेयर 43.43 फीसदी भागे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।