Market outlook: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार बढ़त पर बंद, जानिए 15 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market:ग्लोबल बाजार के मिले-जुले संकेतों को देखते हुए लगता है कि बाजार में अभी और कंसोलीडेशन हो सकता है। हालांकि, नतीजों का सीजन होने वजह की वजह से बाजार में ट्रेडिंग के अवसरों की कोई कमी नहीं होगी। ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वे स्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति बनाएं और जोखिम प्रबंधन करके ही ट्रेड लें

अपडेटेड May 12, 2023 पर 9:16 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के लिए 18400 पर बड़ा रजिस्टेंस है। इस लेवल पर नजरें बनाए रखने की सलाह होगी। अगर निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो फिर इसमें और तेजी आती दिखेगी

Stock market:हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दायरे में कारोबार देखने को मिला। कारोबार के अंत में आज बाजार बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स 123 अंक चढ़कर 62028 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 18 अंक चढ़कर 18315 पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा गिरावट IT,मेटल और मीडिया शेयरों में रही। वहीं, ऑटो, बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर बढ़त पर बंद हुए। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही जिसके चलते निफ्टी बैंक 318 अंक चढ़कर 43794 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। मिडकैप 133 अंक गिरकर 32468 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में बिकवाली रही। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी रही। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 82.16 के स्तर पर बंद हुआ है।

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा कि ग्लोबल बाजार के मिले-जुले संकेतों को देखते हुए लगता है कि बाजार में अभी और कंसोलीडेशन हो सकता है। हालांकि, नतीजों का सीजन होने वजह की वजह से बाजार में ट्रेडिंग के अवसरों की कोई कमी नहीं होगी। ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वे स्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति बनाएं और जोखिम प्रबंधन करके ही ट्रेड लें।

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले की राय


कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि कमजोर एशियाई संकेतों के चलते बाजार में इंट्रा-डे सत्र में उतार-चढ़ाव रहा। लेकिन चुनिंदा बैंकिंग और ऑटोमोबाइल शेयरों में हुई खरीदारी ने बाजार की रिकवरी में मदद की। बाजार अब काफी ज्यादा ओवरबॉट जोन में दिख रहा है। इसके साथ ही ब्याज दरों को लेकर काफी असमंजस की स्थिति दिख रही है। तकनीकी रूप से देखें तो एक मजबूत अपट्रेंड रैली के बाद निफ्टी आराम से 10-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) से ऊपर कारोबार कर रहा है। साथ ही ये हायर बॉटम भी बना रहा है। ये मौजूदा स्तरों बाजार में तेजी आने का संकेत है।

वीकली चार्ट्स पर इंडेक्स ने एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया है जो अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है। अब जब तक निफ्टी 10-डे एसएमए या 18200 से ऊपर कारोबार कर रहा है, तब तक इसमें तेजी की संभावना बनी रहेगी। 18200 से ऊपर बढ़ने पर इंडेक्स के 18450-18550 तक जाने की संभावना है। दूसरी तरफ, अगर इंडेक्स 18200 से नीचे फिसलता है तो फिर ये कमजोरी 18000 तक बढ़ सकती है।

अमोल अठावले ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी के लिए 43500 सबसे अहम स्तर होगा। इसके ऊपर जाने पर यह 44000-44300 तक चढ़ सकता है। दूसरी ओर, अगर यह 43500 के नीचे ट्रेड करता है तो शॉर्ट टर्म करेक्शन संभव है। जिसके चलते निफ्टी 43000-42800 तक फिसल सकता है।

April auto sales:अप्रैल 2023 में घरेलू पैसेंजर वाहन बिक्री ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंची-SIAM

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की बाजार पर राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव रुझान के साथ रेंज बाउंड कारोबार करने का बना हुआ है। अगर निफ्टी 18400 के ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें हमें 18600-18700 के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं। दूसरी तरफ यहां से आने वाली किसी भी कमजोरी को 18180-18200 के स्तर के आसपास सपोर्ट मिल सकता है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की सलाह

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि शुक्रवार को निफ्टी ने कारोबारी सत्र की शुरुआत कमजोरी के साथ की और पूरे दिन इसमें उतार-चढ़ाव बना रहा। हालांकि, एक अहम टेक्निकल इंडीकेटर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) ने एक बुलिश क्रॉसओवर दिया जो बाजार में संभावित तेजी का संकेत है।

निफ्टी आज 18200 के अहम स्तर से ऊपर बंद हुआ और अपनी पोजीशन पर कायम रहा है। इसे बाजार के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। जब तक निफ्टी इस स्तर के ऊपर रहता है तब तक ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बने रहने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए 18400 पर बड़ा रजिस्टेंस है। इस लेवल पर नजरें बनाए रखने की सलाह होगी। अगर निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो फिर इसमें और तेजी आती दिखेगी। वहीं, अगर निफ्टी 18200 के सपोर्ट के नीचे फिसलता है तो फिर ये गिरावट और बढ़ सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: May 12, 2023 5:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।