Stock market : आज लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी देखने को मिली है। 26 दिसंबर को निफ्टी 21,450 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 229.84 अंक या 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 71,336.80 पर और निफ्टी 91.90 अंक या 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 21,441.30 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2063 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1325 शेयरों में गिरावट देखने को मिली जबकि 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है।
डिविस लैबोरेट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, अदानी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को और एनटीपीसी निफ्टी के टॉप गेनरों में से रहे हैं। जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, टीसीएस और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। आईटी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में कारोबार करते दिखे। तेल और गैस, पावर, मेटल, ऑटो, हेल्थकेयर में 1 फीसदी की बढ़त हुई है।
27 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि ग्लोबल मार्केट 2024 में यूएस फेड की दर में तेज कटौती की उम्मीद में रैली कर रहे हैं। ग्लोबल जोखिम के बीच भारत एफआईआई की वापसी के चलते प्रीमियम वैल्यूएशन के बावजूद भारतीय इक्विटी बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है। हालांकि, पिछले 2 महीनों की लंबी रैली के बाद मिड और स्मॉलकैप में कुछ थकावट देखने को मिल रही है। 2024 में हमें सेक्टर रोटेशन देखने को मिल सकता है। आगे हमें खपत, आईटी, फार्मा और निर्यात और आधारित शेयरों और सेक्टरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार ने इस छोटे हफ्ते की शुरुआत मजबूत रुख के साथ की और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, सूचकांक में बढ़त भी तेज होती गई और यह 91.95 अंकों की बढ़त के साथ 21,441.35 पर बंद हुआ। आज की रैली मुख्य रूप से एनर्जी और मेटल शेयरों द्वारा संचालित थी। इसके बाद फार्मा में भी अच्छी तेजी रही। जबकि मीडिया और आईटी शेयरों में करेक्शन देखने को मिला।
केमिकल शेयर अपनी खोई हुई तेजी फिर से हासिल करते दिन के स्टार परफार्मर रहे। जबकि डिफेंस शेयरों ने वॉल्यूम के साथ नई ऊंचाई दर्ज करके अपनी तेजी को और मजबूत किया। आरएसआई में छिपे हुए बुलिश डाइवर्जेंस ने अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई है क्योंकि निफ्टी 50 इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाई है। इसके 21,593 के पिछले हाई को फिर से हासिल करने की संभावना बनी है। निफ्टी के लिए 21,370 पर तत्काल सपोर्ट है जबकि 21,560 पर इसके लिए रजिस्टेंस दिख रहा है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी अब 21,500 के बड़े रजिस्टेंस के करीब पहुंच गया है। यहां से अगली तेजी के लिए बैंकिंग इंडेक्स के सपोर्ट की जरूरत है। अगर बैंकिंग शेयरों में तेजी नहीं आती तो फिर से मुनाफावसूली शूरू हो जाएगी। ट्रेडर्स को बहुत आक्रामक सौदों से बचना चाहिए और चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाना चाहिए। इस समय हमें रक्षात्मक रुख अपनाने की जरूरत है। फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में मौके दिख रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।