Market Outlook : 27 फरवरी को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई सेंसेक्स 305.09 अंक या 0.42 फीसदी की बढ़त लेकर 73,095.22 पर और निफ्टी 76.30 अंक या 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 22,198.30 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1340 शेयरों में तेजी आई है। वहीं, 1968 शेयरों में गिरावट आई है। जबकि 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी के टॉप गेनरों में टाटा मोटर्स, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प और सन फार्मा शामिल हैं, जबकि इसके टॉप लूजरों में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, डिविस लैब्स और यूपीएल शामिल हैं।
