Stock Market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 29 जनवरी को लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ और निफ्टी 23,150 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 631.55 अंक या 0.83 फीसदी बढ़कर 76,532.96 पर और निफ्टी 205.85 अंक या 0.90 फीसदी बढ़कर 23,163.10 पर बंद हुआ। आज लगभग 2874 शेयरों में तेजी आई, 937 शेयरों में गिरावट आई और 96 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो मीडिया, कैपिटल गुड्स,आईटी, मेटल और रियल्टी में 2-3 फीसदी की तेजी आई। ऑटो, बैंक, फार्मा, तेल एवं गैस में भी 0.5-1.5 फीसदी की तेजी आई। एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई।
