Stock market : 19 मार्च को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 22900 से ऊपर बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 147.79 अंक या 0.20 फीसदी बढ़कर 75,449.05 पर और निफ्टी 73.30 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 22,907.60 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2894 शेयरों में तेजी आई, 988 शेयरों में गिरावट आई और 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा स्टील और पावर ग्रिड कॉर्प टॉप गेनर्स में शामिल रहे। जबकि टेक महिंद्रा, टीसीएस, आईटीसी, इंफोसिस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में गिरावट रही।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 2 फीसदी से अधिक की तेजी आई। आईटी और एफएमसीजी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। इनमें कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मीडिया, मेटल, पावर, पीएसयू बैंक 1-2.8 फीसदी तक बढ़ कर बंद हुए।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि पिछले कारोबारी सत्र में मजबूत ब्रेकआउट के बाद,तेजड़ियों ने आज भी मोर्चा संभाले रखा। इसके चलते निफ्टी आज पूरे दिन हरे निशान में रहा। कारोबारी सत्र के अंत में यह 73.30 अंकों की बढ़त के साथ 22,907.60 पर बंद हुआ। एफएमसीजी और आईटी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी और पीएसयू बैंकिंग सबसे आगे रहे। ब्रॉडर मार्केट ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से से बेहतर प्रदर्शन किया। मिड और स्मॉल-कैप में 2.63 फीसदी और 2.43 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
निफ्टी अब 23,000 के करीब पहुंच रहा है। यहीं पर इसका 50DMA भी स्थित है। यह एक मजबूत रेजिस्टेंस का काम कर रहा है। इस लेवल से एक शॉर्ट टर्म रिवर्सल की उम्मीद है क्योंकि पिछले दो कारोबारी दिनों में तेज उछाल के बाद बाजार ओवरबॉट जोन में प्रवेश कर चुका है। नीचे की ओर, तत्काल सपोर्ट 22,800 पर नजर आ रहा है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि घरेलू बाजार में आज भी तेजी जारी रही। हाल में हुए करेक्शन के चलते वैल्यूएशन अच्छा हो गया है। इस राहत रैली की स्थिरता बुनियादी बातों में होने वाले सुधार पर निर्भर करती है। बाजार में बड़े आधार वाली रिकवरी देखने को मिली है। सरकार द्वारा स्टील आयात पर टैक्स लगाने के फैसले के बाद मेटल शेयरों में तेजी आई। टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं और विकास संबंधी चिंताओं के मद्देनजर,आज की फेड नीति और टिप्पणियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इससे ब्याज दरों पर यूएस फेड के नजरिए का अंदाजा लगाया जा सकेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।