मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी अभी एक बार 23000 तक जा कर वापस 22200 तक आ सकता है। बाजार यहां से दो राउंड में 500-700 अंकों की उठापटक दिखा सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि उनका 30000 का लक्ष्य 1 साल क नजरिए से दिया गया है। सुशील केडिया की सलाह है कि इंडेक्स में 1 बार मुनाफा बुक कर लेना है। निफ्टी यहां से 500-6000 अंक नीचे आए तभी उसमें नई खरीदारी की सलाह होगी। जब तक निफ्टी में 22200 का स्तर नहीं टूटता है तब तक लेकर बेचने वाले की ही जीत होगी। तेजी का होगा बोल-बाला और मंदी का मुंह होगा काला । अब मंदी खेल कर पैसे कमाना बहुत मुश्किल है। इस समय तेजी में ही पैसा बनेगा।
बैंक निफ्टी पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि आगे बैंक निफ्टी, निफ्टी की तुलना में ज्यादा वोलेटाइल रहेगा। अगर निफ्टी में तेजी आती है तो इसकी तुलना में बैंक निफ्टी ज्यादा तेजी से बढ़ेगा। वहीं, अगर निफ्टी में गिरावट होती है तो बैंक निफ्टी की गिरावट भी निफ्टी से ज्यादा तेज रफ्तार से होगी। निफ्टी अगर 22200 तक जाता है तो बैंक निफ्टी में नया लो बन सकता है।
ग्लोबल मार्केट पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि अब नैस्डैक और एसएनपी 500 में भी न्यू हाई देखने को मिल सकता है। अब वॉल स्ट्रीट पर भी नए लो बनने की उम्मीद नहीं है। यहां से इसमें पुलबैक देखने को मिल सकता है।
आईटी शेयरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि आईटी शेयरों की जितनी कुटाई होनी थी वह हो चुकी। इस सेक्टर में इस समय रुपए के तमाम माल चार आने में मिल रहे हैं। हममें सिर्फ इनको खरीदाने की हिम्मत होनी चाहिए।
मेटल शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि मेटल सेक्टर में SAIL, NMDC और NMDC Steel में यहां से तीन गुना होने की संभावना है। इसके अलावा NALCO,हिंदुस्तान जिंक और हिंदुस्तान जिंक काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। सीमेंट स्टॉक इस समय मिलेजुले हैं। इनको छोड़ने की सलाह होगी। ऑटो और ऑटो कम्पोनेंट शेयर अच्छे लग रहे है। टायर स्टॉक जैसे सिएट और एमआरएफ यहां से दो गुना है सकते हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी जितना करेक्शन होना था वह हो चुका। इसके अलावा टाटा मोटर्स भी अच्छा लग रहा है। ईवी की थीम वाले टाटा केमिकल्स, एक्साइड और आमरा राजा जैसे शेयर भी काफी अच्छे लग रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।