Credit Cards

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 14 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market outlook : एक दिन के विराम के बाद बाजार में आज फिर तेजी आई और लगभग आधा फीसदी की बढ़त देखने को मिली। सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी गई और अंत में यह 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 20070 के स्तर पर बंद हुआ। इस बीच सेक्टोरल मोर्चे पर मिलाजुला रुझान देखने को मिला। एनर्जी और बैंकिंग ने अच्छी तेजी देखने को मिली

अपडेटेड Sep 13, 2023 पर 10:15 PM
Story continues below Advertisement
Market outlook : मेटल और तेल एवं गैस प्रत्येक में 1 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि कैपिटल गुड्स, ऑटो और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं

Market outlook : 13 सितंबर को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी करीब 20050 के आसपास बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 245.86 अंक या 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 67466.99 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 76.80 अंक या 0.38 फीसदी की तेजी लेकर 20070 पर बंद हुआ है। लगभग 2113 शेयर बढ़त लेकर बंद हुए हैं। वहीं, 1427 शेयर गिरे हैं। जबकि 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टाइटन निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि एचडीएफसी लाइफ, जियो फाइनेंशियल, एलएंडटी, एमएंडएम और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे।

अलग-अलग सेक्टर्स पर नजर डालें तो मेटल और तेल एवं गैस प्रत्येक में 1 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि कैपिटल गुड्स, ऑटो और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।

14 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि एक दिन के विराम के बाद बाजार में आज फिर तेजी आई और लगभग आधा फीसदी की बढ़त देखने को मिली। सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी गई और अंत में यह 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 20070 के स्तर पर बंद हुआ। इस बीच सेक्टोरल मोर्चे पर मिलाजुला रुझान देखने को मिला। एनर्जी और बैंकिंग में अच्छी तेजी देखने को मिली। जबकि ऑटो और आईटी निचले स्तर पर बंद हुए। मिड और स्मॉलकैप ने भी राहत की सांस ली और हरे निशान में बंद हुए।

अजीत मिश्रा का बाजार पर पॉजिटिव रुझान कायम है। उनकी सलाह है कि इंडेक्स के हैवीवेट्स पर नजर बनाए रखें और चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाए। इस समय बैंकिंग, फाइनेंशियल और आईटी शेयर अच्छे दिख रहे हैं। इन सेक्टरों से अच्छे शेयर चुनें।

Coffee Day के शेयरों में 20% का अपर सर्किट, जानिए क्या है इस तूफानी तेजी की वजह?

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी सपाट रुख के साथ खुला और पूरे दिन हरे निशान में कारोबार करते हुए लगभग 70 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी पिछले कारोबारी दिन के रेंज 20110 - 19914 के भीतर ही कंसोलीडेट हुआ। डेली और ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर अलग-अलग संकेत दे रहे रहे हैं। ऐसे में शॉर्ट टर्म में बाजार में हमें कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। इस कंसोलीडेशन की रेंज 20100 - 19800 रह सकती है।

इस कंसेलीडेशन के दौरान हमें सेक्टर रोटेशन और स्टॉक विशेष मोमेंटम देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर शॉर्ट टर्म आउटलुक पॉजिटिव है। इस कंसोलीडेशन का इस्तेमाल खरीदारी के मौके के रूप में किए जाने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए 19865-19810 पर सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 20200-20250 पर तत्काल रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

बैंक निफ्टी आज का स्टार परफॉर्मर रहा। यह पिछले दिन के हाई 45894 को पार करने में कामयाब रहा और इससे ऊपर बंद हुआ। इससे संकेत मिलता है कि बैंक निफ्टी में तेजी का अगला चरण शुरू हो गया है। ऊपर की ओर इसमें 46370 के स्विंग हाई और 46500 से ऊपर फिर से जाने की क्षमता दिख रही है। डेली और ऑवरली इंडीकेटर में एक पॉजिटिव क्रॉसओवर है जो तेजी का संकेत है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।