Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 4 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : बीएसई-लिस्टेड कंपनियों फर्मों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 450 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर लगभग 453 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जिससे निवेशक एक ही सत्र में लगभग ₹3 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 4:28 PM
Story continues below Advertisement
Nifty trend : डेली चार्ट पर, निफ्टी में रिकवरी जारी रही है और यह 24,400 के सपोर्ट ज़ोन के ऊपर मजबूती से टिका हुआ है। इंडेक्स एक बड़े दायरे में कंसोलीडेट हो रहा है

Stock market : जीएसटी स्लैब को तर्कसंगत बनाए जाने की संभावना के बीच भारतीय शेयर बाजार में सभी सेक्टरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। सेंसेक्स आज 410 अंक या 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 80,567.71 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 135 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 24,715.05 पर बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.63 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.90 फीसदी चढ़ा है।

बीएसई-लिस्टेड कंपनियों फर्मों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 450 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर लगभग 453 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जिससे निवेशक एक ही सत्र में लगभग ₹3 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल


जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि ग्लोबल अनिश्चितता बढ़ने के साथ, हमारे बाज़ार में भी भारी वोलैटिलिटी देखने को मिलेगी। आगे चलकर बाज़ार पर पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह की ख़बरें असर डाल सकती हैं। निगेटिव पहलू की बात करें तो, भारत पर लगाए गए 25 फीसदी के अतिरिक्त टैरिफ को वापस लिए जाने की संभावना कम है, क्योंकि भारत ने ट्रंप के आगे झुकने से इनकार कर दिया है। इसका मतलब है कि शॉर्ट टर्म में हमारे निर्यात से जुड़े सेक्टर और उससे जुड़ी नौकरियां प्रभावित होंगी।

डेली चार्ट पर, निफ्टी में रिकवरी जारी रही है और यह 24,400 के सपोर्ट ज़ोन के ऊपर मजबूती से टिका हुआ है। इंडेक्स एक बड़े दायरे में कंसोलीडेट हो रहा है। ये हालिया बढ़त के बाद एक हेल्दी ठहराव का संकेत है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24,500 पर है, उसके बाद 24,300 पर अगला सपोर्ट है।

चॉइस ब्रोकिंग के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट मंदार भोजने ने कहा,"इन स्तरों से नीचे जाने पर शॉर्ट टर्म मुनाफावसूली शुरू हो सकती है। ऊपरी स्तर पर 24,800 के आसपास रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है, जिसके बाद 25,000 के अहम मनोवैज्ञानिक स्तर पर अगला रेजिस्टेंस है। 25,000 से ऊपर का निर्णायक ब्रेकआउट तेजी के एक नए दौर के रास्ते खोल सकता है।"

 

जेन स्ट्रीट एक बार फिर सुर्खियों में, इस बार कंपनी की कमाई ने खड़े किए सबके कान!

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 03, 2025 4:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।